रतलाम।
प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हुए छह महिने से ज्यादा हो गए लेकिन अब भी विकासकार्यों ने रफ्तार नही पकड़ी है। अधूरे कामों और विकास कार्यों में देरी के चलते लोगों का गुस्सा अब अधिकारियों पर फूटने लगा है। ताजा मामला रतलाम से सामने आया है।जहां काम पूरे ना होने के चलते गुस्साए ग्रामीणों ने पंचायत सचिव को बिजली के खंबे से बांध दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सचिव को छुड़वाया। इस दौरान किसी ने पंचायत सचिव का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
![villagers-tied-up-panchayat-secretary-with-a-electricity-pole-ratlam](https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2020/01/212920191658_0_Capture.jpg)
दरअसल, मामला जावरा के ग्राम भीमाखेड़ी का है। ग्रामीण इस बात से खासे नाराज थे कि गांव में सभी काम अधूरे पड़े है और ग्राम पंचायत के जिम्मेदार नींद में है।ऐसे में आज इंजीनियर के साथ नाली कि नपती करने पंचायत सचिव गोपाल सोलंकी पहुंचे तो ग्रामीणों को गुस्सा फूट पड़ा ग्रामीणों ने सचिव के साथ जमकर बदसलूकी कि और उसे बिजली के खंभे से बांध दिया। महिलाओं ने उन्हें घेर लिया और पूछने लगी की काम पूरे कब होंगे। ग्रामीणों ने सचिव से सवाल जवाब किए और काफी देर तक हंगामा चलता रहा। पंचायत सचिव ने ग्रामीणों को समझाने कि लाख कोशिश कि लेकिन वे नहीं माने।
इसके बाद जब मामले कि सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर बंधक सचिव को ग्रामीणों के चंगुल से छुडवाया। वही औधोगिक थाना जावरा पुलिस ने इस मामले मे तीन लोगो पर सरकारी काम में बाधा सहित कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही हंगामा करने वालो को हिरासत में लेने कि भी खबर है।इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने पंचायत सचिव का वीडियो बनाया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।