कौन जीता-कौन हारा, बतायेगी ‘नारी शक्ति’

vote-counting-responsibility-on-women-power--

भोपाल| देश में महिलाओं के अधिकार और हर क्षेत्र में उनके प्रतिनिधित्व के आधार पर नारी शक्ति को आक्सफोर्ड शब्दकोश में शामिल करने का फैसला पिछ्ले दिनों लिया गया है।ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी ने ‘नारी शक्ति’ को अपना हिंदी वर्ड ऑफ द इयर बनाया है। हर साल ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी साल का एक सर्वोच्च हिंदी शब्द चुनती है। इस बार जगह मिली है नारी शक्ति को। हर साल उसी शब्द को जगह मिलती है जो पूरे साल हिंदुस्तान पर छाया रहा, जिसपर बहुत चर्चा हुई। 

हरदा कलेक्टर एस विश्वनाथन कहते हैं कि हमने शासकीय सेवा में कार्यरत नारियों की शक्ति को पहचानने में कोई चूक नहीं की । कुछ ऐसा ही इस बार भी हुआ है। इस लोकसभा निर्वाचन में बने साठ ऑल वीमेन मैनेज्ड पोलिंग स्टेशन में मतदान कराने की सभी जवाबदेही महिला शासकीय सेवकों ने बखूबी निभाई। इनके हौसलों को देख यह तय किया गया है कि आगामी 23 मई को होने वाली मतगणना का कार्य महिला शासकीय सेवक करेगीं। इसी सिलसिले में आज स्थानीय पॉलीटेक्नीक कॉलेज में मतगणना दलों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया।


About Author
Avatar

Mp Breaking News