वोटर आईडी में किसी का बदला जेंडर तो कहीं बदली तस्वीर, जांच के बाद भी गड़बड़ी

voter-id-mistake-found-again-and-again

भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव 28 नवंबर को होने हैं। चुनाव आयोग की ओर से मतदान से पहले चुनाव स्लिप वितरण का काम भी पूरा कर दिया गया है। लेकिन जो पर्चियां बांटी गईं है उनमें अभी त्रुटियां नजर आ रही हैं। कहीं मतदाता का फोटो गलत है तो कहीं पूरी जानकारी ही स्लिप पर गलत है। इससे मतदाता वोट कैसे करेंगे ये बड़ा सवाल बन गया है। 

जानकारी के अनुसार राजधानी भोपाल में चुनाव आयोग द्वारा मतदाता स्लिप का वितरण कर दिया गया है। आयोग ने पूर्व में दावा किया था कि मतदाता लिस्ट में सुधार करने के बाद ही अंतिम लिस्ट जारी की गई है। लेकिन आयोग के दावों की पोल अब खुलने लगी है। जो पर्चियां बांटी गई हैं उनमें अभी भी खामियां नजर आ रही हैं। इनमें से कुछ पूरी तरह फर्जी मालूम पड़ रही हैं। इमामी गेट इलाके में बीएलओ द्वारा हफ्तेभर पहले मतदाता पर्चियों का वितरण किया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उनको अभी भी सही पर्ची प्राप्त नहीं हुई हैं। और मतदान में एक हफ्ता बचा है शिकायत के बाद भी कोई सुधार नहीं किया गया है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News