भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का मामला लगातार सरकार की फजीहत करवाता नजर आ रहा है, पहले पेपर लीक होने को लेकर जमकर कांग्रेस और उम्मीदवारों ने हंगामा किया अब प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड मप्र प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के पेपर के स्क्रीनशॉट वायरल होने के बाद वेबसाइट से आंसरशीट हटा दी है। 25 मार्च को हुई परीक्षा के स्क्रीनशॉट वायरल हो रहे थे। मंगलवार शाम को ही व्यापमं ने आंसर शीट जारी की थी। जिसे महज चार घंटों बाद ही कारण बताकर हटा दिया गया।
यह भी पढ़ें… बिजली विभाग में तबादला प्रक्रिया में बदलाव, अब आनलाइन देना होगा आवेदन
जिस दिन से यह परीक्षा हुई तभी से यह सुर्खियों में थी, सीएम शिवराज सिंह चौहान के ओएसडी लक्ष्मण सिंह पर आरोप लगे, जिसके बाद ओएसडी ने कांग्रेस नेता और आनंद राय के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया, वही मंगलवार को स्कूल शिक्षा मंत्री का बयान सामने आया कि परीक्षा निरस्त नहीं की गई है अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए और फिर मंगलवार देर शाम को ही व्यापमं ने आंसर शीट जारी की लेकिन कुछ देर बाद ही उसे बाद हटा दिया। फिर रात करीबन 8:05 बजे प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की तरफ से सोशल मीडिया पर सफाई दी । प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने ट्विटर पर लिखा कि प्राथमिक शाला शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 के संबंध में एक अभ्यर्थी के स्क्रीन फोटो के वायरल होने की शिकायत मिली है। पीईबी द्वारा इस शिकायत के निराकरण के लिए विशेषज्ञ एजेंसी को पत्र लिखकर आगामी निर्णय के लिए विस्त़ृत रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट मिलने के बाद पीईबी द्वारा फैसला लिया जाएगा। पीईबी सभी उम्मीदवारों को आश्वस्त करता है कि परीक्षा की शुचिता और पारदर्शिता के लिए पीईबी प्रतिबद्ध है।
— Madhya Pradesh Employees Selection Board Bhopal (@PEB_Bhopal) March 29, 2022
— Madhya Pradesh Employees Selection Board Bhopal (@PEB_Bhopal) March 29, 2022