MP के इन जिलों में अगले 24 घंटे में तेज हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी

weather-department-issue-warning-for-next-24-hours

भोपाल। मध्य प्रदेश में तेज गर्मी के साथ आंधी का दौर भी शुरू हो गया है। दो दिन से लगातार तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी भी हो रही है। मौमस विभाग ने प्रदेश के एक दर्जन से अधिक स्थानों पर तेज हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी दी है। 

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के चंबल, रीवा, होशंगाबाद और भोपाल संभागों के जिलों के अलावा ग्वालियर, दतिया, अशोकनगर, गुना, सागर, दमोह, कटनी, जबलपुर और देवास जिले में पड़ रही चिलचिलाती धूप के बीच इन स्थानों पर अगले 24 घंटों के दौरान तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की संभावना है। इसके साथ ही कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है। 9 अप्रैल और 10 अप्रैल के बीच मौसम का रुख में विशेष परिवर्तन की संभावना है। आज राज्य के पूर्वी और पश्चिमी हिस्से में आने वाले कई स्थानों पर अधिकतम तापमान 40 से 43 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। इन स्थानों पर यह तापमान सामान्य से दो से चार डिग्री अधिक रहा।


About Author
Avatar

Mp Breaking News