Weather Update: मप्र मे येलो अलर्ट, इन 6 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

MP WEATHER

भोपाल।
जुलाई से पहले पूरे देश मे मानसून (monsoon) सक्रिय हो गया है। मप्र (madhypradesh) समेत कई राज्यों में भारी बारिश का सिलसिला शुरु हो गया है।बीते कई दिनों से मानसून की मेहरबानी के चलते भोपाल समेत प्रदेशभर में झमाझम बारिश हो रही है, हालांकि ग्वालियर चंबल और इंदौर में तेजी नही आई है। मौसम विभाग ने आज मंगलवार को फिर येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने आधा दर्जन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इनमें उमरिया, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, बालाघाट और रायसेन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।वही भोपाल, सागर संभागों के जिलों में, उमरिया, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर,बालाघाट और मंडला जिलों में गरज चमक के साथ बारिश का अलर्ट है।विभाग की माने तो आने वाले दिनों में प्रदेश के कुछ स्थानों पर बरसात की गतिविधियों में तेजी आने की संभावना जताई है।विभाग की माने तो जून में अभी तक सीजन की 40 सेमी. बरसात हो चुकी है। जो कि सामान्य(लगभग 15 सेमी.) के मुकाबले 25 सेमी. अधिक है। रविवार को अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान 24 डिग्री दर्ज हुआ।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News