Bhopal News: पश्चिम मध्य रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेन का किया ऐलान, रानी कमलापति स्टेशन से इस दिन होगी रवाना

पश्चिम मध्य रेलवे की तरफ से होली के समय अतिरिक्त यात्रियों की परेशानी से निपटने के लिए स्पेशल ट्रेन को 18 मार्च से शुरू किया जा रहा है।

Railway

Bhopal News: पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा होली के त्योहार पर यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशन ट्रेन चलाने का ऐलान किया गया है। स्पेशल ट्रेन से होली के समय यात्रियों को रिजर्वेशन और आने-जाने में होने वाली परेशानियों से निजात मिलेगी। यह स्पेशल ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से दानापुर स्टेशन के बीच चलेगी।

18 मार्च से चलेगी होली स्पेशल ट्रेन

पश्चिम मध्य रेलवे की तरफ से होली के समय अतिरिक्त यात्रियों की परेशानी से निपटने के लिए स्पेशल ट्रेन को 18 मार्च से शुरू किया जा रहा है। यह स्पेशल ट्रेन रानी कमलापति और दानापुर स्टेशन के बीच 3-3 ट्रिप में चलेगी।

रानी कमलापति-दानपुर स्पेशल ट्रेन

होली स्पेशल ट्रेन नंबर 01663 दोपहर 2 बजकर 20 मिनट पर रानी कमलापति स्टेशन से चलेगी, जोकि अगले दिन 8 बजकर 45 मिनट पर रात में दानापुर स्टेशन पर पहुंचेगी। इसका संचालन 18, 23 और 27 मार्च को होगा।

दानापुर-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन

होली स्पेशल ट्रेन नंबर 01664 सुबह 11 बजकर 45 पर दानापुर स्टेशन से चलेगी, जोकि अगले दिन सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर पहुंचेगी। इसका संचालन 19, 24 और 28 मार्च को होगा।

ये स्टेशन रहेंगे स्टॉपेज

होली स्पेशल ट्रेन रानी कमलापति से चलकर नर्मदापुरम इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा स्टेशनों पर रूकेगी। इसके साथ ही रेलवे की अन्य सुविधा के लिए यात्री रेल मदद 139 पर जाकर संपर्क कर सकते हैं।

 


About Author
Shashank Baranwal

Shashank Baranwal

पत्रकारिता उन चुनिंदा पेशों में से है जो समाज को सार्थक रूप देने में सक्षम है। पत्रकार जितना ज्यादा अपने काम के प्रति ईमानदार होगा पत्रकारिता उतनी ही ज्यादा प्रखर और प्रभावकारी होगी। पत्रकारिता एक ऐसा क्षेत्र है जिसके जरिये हम मज़लूमों, शोषितों या वो लोग जो हाशिये पर है उनकी आवाज आसानी से उठा सकते हैं। पत्रकार समाज मे उतनी ही अहम भूमिका निभाता है जितना एक साहित्यकार, समाज विचारक। ये तीनों ही पुराने पूर्वाग्रह को तोड़ते हैं और अवचेतन समाज में चेतना जागृत करने का काम करते हैं। मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी ने अपने इस शेर में बहुत सही तरीके से पत्रकारिता की भूमिका की बात कही है– खींचो न कमानों को न तलवार निकालो जब तोप मुक़ाबिल हो तो अख़बार निकालो मैं भी एक कलम का सिपाही हूँ और पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूँ। मुझे साहित्य में भी रुचि है । मैं एक समतामूलक समाज बनाने के लिये तत्पर हूँ।

Other Latest News