Bhopal News: पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा होली के त्योहार पर यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशन ट्रेन चलाने का ऐलान किया गया है। स्पेशल ट्रेन से होली के समय यात्रियों को रिजर्वेशन और आने-जाने में होने वाली परेशानियों से निजात मिलेगी। यह स्पेशल ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से दानापुर स्टेशन के बीच चलेगी।
18 मार्च से चलेगी होली स्पेशल ट्रेन
पश्चिम मध्य रेलवे की तरफ से होली के समय अतिरिक्त यात्रियों की परेशानी से निपटने के लिए स्पेशल ट्रेन को 18 मार्च से शुरू किया जा रहा है। यह स्पेशल ट्रेन रानी कमलापति और दानापुर स्टेशन के बीच 3-3 ट्रिप में चलेगी।
रानी कमलापति-दानपुर स्पेशल ट्रेन
होली स्पेशल ट्रेन नंबर 01663 दोपहर 2 बजकर 20 मिनट पर रानी कमलापति स्टेशन से चलेगी, जोकि अगले दिन 8 बजकर 45 मिनट पर रात में दानापुर स्टेशन पर पहुंचेगी। इसका संचालन 18, 23 और 27 मार्च को होगा।
दानापुर-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन
होली स्पेशल ट्रेन नंबर 01664 सुबह 11 बजकर 45 पर दानापुर स्टेशन से चलेगी, जोकि अगले दिन सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर पहुंचेगी। इसका संचालन 19, 24 और 28 मार्च को होगा।
ये स्टेशन रहेंगे स्टॉपेज
होली स्पेशल ट्रेन रानी कमलापति से चलकर नर्मदापुरम इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा स्टेशनों पर रूकेगी। इसके साथ ही रेलवे की अन्य सुविधा के लिए यात्री रेल मदद 139 पर जाकर संपर्क कर सकते हैं।