भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कोरोना (Corona) से बचाव के लिए मास्क (Mask) लगाना एक बहुत जरूरी नियम है। केंद्र सरकार ने कोरोना गाइड लाइन (Corona Guideline) बनाई हुई है उसमें सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क सहित अन्य कई बातों का उल्लेख है। अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने छोटे बच्चों के मास्क लगाने या नहीं लगाने पर नए दिशा निर्देश जारी किये हैं।
सरकार ने कहा है कि पांच साल से छोटी उम्र के बच्चों को मास्क लगाना अनिवार्य नहीं है। वहीं 6 से 11 साल के बीच की उम्र के बच्चे माता पिता की देखरख में मास्क का उपयोग कर सकेंगे। भोपाल एम्स के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ महेश माहेश्वरी ने इस विषय में विस्तार से जानकारी दी है।
ये भी पढ़ें – पूर्व मंत्री इमरती देवी ने लगाने के बजाय फेंका मास्क
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने छोटे बच्चों को मास्क लगाने को लेकर नई गाइडलाइंस जारी की। भोपाल एम्स के शिशु रोग विशेषज्ञ ने कहा कि बच्चों को मास्क लगाते वक्त पैरेंट्स कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें।#JansamparkMP @mp_iec @MoHFW_INDIA @DrPRChoudhary pic.twitter.com/JKPKTJWVCf
— DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) January 22, 2022