भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कुछ वायरल वीडियो (Viral Video) ऐसे होते हैं जो बहुत जल्दी सोशल मीडिया की सनसनी बन (Viral video became a social media sensation) जाते हैं। ऐस ही एक वीडियो इस समय वायरल हो रहा है जिसमें एक क्यूट गोलू मोलू सा बच्चा रूठी हुई टीचर से माफ़ी मांगते हुए उसे मनाने का प्रयास कर रहा है। इस वीडियो को अबतक कई मिलियन्स व्यूज मिल चुके हैं।
वायरल वीडियो में बच्चे की क्यूटनेस देखकर इसे लोग लगातार शेयर कर रहे हैं, बहुत से न्यूज़ चैनल और बड़े बड़े अख़बारों ने अपनी डिजिटल साइट पर इस शेयर किया है और बताया कि ये वायरल वीडियो छपरा जिला नामक सोशल मीडिया एकाउंट से लिया गया है हालाँकि अभी ये पता नहीं चला है कि ये किस स्कूल का वीडियो है।
इसलिए वायरल हो रहा वीडियो
01 मिनट 26 सेकण्ड के इस वायरल वीडियो में एक टीचर और मासूम से बच्चे के बीच बातचीत है। ऐसा दिखाई दे रहा है कि बच्चे की गलती पर टीचर डांटने की जगह उससे नाराज होकर बच्चे को उसकी गलती का अहसास करा रही है। बच्चा कहता है अब नहीं करूँगा , टीचर कहती हैं नहीं आप बार बार करते हो। ये सिलसिला कुछ देर चलता है, टीचर रूठ जाती है बच्चा टीचर के गले में दोनों हाथ डालकर कहता है अब नहीं करूँगा, टीचर कहती हैं मुझे आपसे बात नहीं करनी , बच्चा कहता है प्रॉमिस, अब नहीं करूँगा। टीचर कहती है पक्का, बच्चे के हाँ बोलते ही टीचर किस करने के लिए कहती है फिर बड़ा वाला किस और फिर दूसरे गाल पर किस करने के लिए कहती है और फिर बच्चे के गाल पर किस करती है।
ये भी पढ़ें – BJP प्रवक्ता ने क्यों कहा कमल नाथ को दुखी और बुजुर्ग? पढ़ें पूरी खबर
ये लिखा गुलजार ने
सोशल मीडिया की सेंसेशन बन रहे इस वीडियो को प्रसिद्द कवि और गीतकार गुलजार साहब ने भी अपने ट्विटर एकाउंट पर शेयर किया है – उन्होंने भी इस एपोस्ट करते हुए लिखा है – ऐसा स्कूल मेरे बचपन में क्यों नहीं था। आपको बता दें की इस क्यूट से वीडियो को देखकर लोग तरह तरह के कमेंट भी कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें – Indian Railways Update : IRCTC ने रद्द की 290 ट्रेन, अपनी टिकट देख लीजिये एक बार ?
सोशल मीडिया पर आ रहे इस तरह के कमेंट
यूजर्स लिख रहे हैं , स्कूल तो थे लेकिन ऐसे टीचर नहीं थी, हमने तो टीचर को केवल हाथ में छड़ी लिए देखा है, हमें ख़ुशी है कि जो हमें नहीं मिला इसे तो मिला, काश हमारे समय भी ऐसी मैडम होती, हमारे समय में तो केवल कुटाई होती थी , सफाई देने का मौका ही नहीं मिलता था, और भी कई तरह के कमेंट लोग कर रहे हैं।
ऐसा स्कूल मेरे बचपन में क्यों नहीं था 😏😌 pic.twitter.com/uHkAhq0tNN
— ज़िन्दगी गुलज़ार है ! (@Gulzar_sahab) September 12, 2022