जब रिश्वत लेते बाबू ने पकड़े जाते ही किया लोकायुक्त टीम पर चाकू से हमला

Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भोपाल में चोरी और फिर सीनाजोरी का मामला सामने आया है। दरअसल कार्रवाई के दौरान हाउसिंग बोर्ड के एक बाबू ने लोकयुक्त टीम पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी बाबू को लोकायुक्त की टीम ने जब 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा था, तो रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद बाबू ने बजाए सरेंडर करने चाकू लेकर टीम के पीछे भागा। मौके पर मौजूद लोकायुक्त की टीम और अन्य लोगो ने बाबू को काबू में किया पकड़े जाते ही आरोपी के तेवर ढीले पड़ गए। दरअसल इस आरोपी बाबू ने एक युवक से पक्का मकान के लिए एनओसी जारी करने के लिए 10 हजार रुपए मांगे थे। जिसकी शिकायत लोकायुक्त ने आवदेक ने की थी, जिसके बाद रणनीति बनाकर लोकायुक्त ने आरोपी बाबू को पकड़ा। पकड़े जाने के बाद भी बाबू ने अपना अपराध स्वीकार करने से इंकार करते हुए टीम पर ही हमला बोल दिया।

यह भी पढ़े.. जबलपुर : योगमणि इंस्टीयूट में हुआ कोरोना बम विस्फोट, एक दर्जन से ज्यादा लोग निकले संक्रमित

इस पूरे मामले में लोकयुक्त को शिकायत मिली थी की आवेदक 36 साल के गोपाल सिंह राठौड़ अपने मकान को पक्का बनाना जाते हैं। इसके लिए उन्होंने मध्य प्रदेश हाउसिंग सोसायटी विकास मंडल भोपाल के सहायक ग्रेड एलडीसी प्रहलाद श्रीवास्तव से मुलाकात की। प्रहलाद ने बताया कि पक्के निर्माण के लिए एनओसी लगेगी। इसके लिए 10 हजार रुपए लगेंगे। गोपाल ने कहा कि वह 10 हजार रुपए नहीं दे पाएगा। दोनों के बीच बातचीत के बाद सौदा 4 हजार रुपए में तय हो गया। आवेदक ने इस बात की शिकायत लोकायुक्त मे की थी।

लोकायुक्त से मिले निर्देशों के बाद गुरुवार को गोपाल तय समय पर गोमांतिका परिसर में हाउसिंग बोर्ड के ऑफिस पहुंचा। गोपाल ने रुपए निकालकर जैसे ही प्रहलाद को दिए, वैसे ही मौके पर मौजूद लोकायुक्त की टीम ने उसे पकड़ लिया। कार्रवाई के दौरान आरोपी प्रहलाद श्रीवास्तव ने आवेश में आकर टेबल की दराज में रखे चाकू को हाथ में लेकर खुद को घायल कर लिया। इसके बाद वह टीम के कॉन्स्टेबल विनोद मालवीय की तरफ चाकू लेकर दौड़ा। उसे पुलिस की टीम ने पकड़ लिया। आरोपी प्रहलाद श्रीवास्तव सहायक से रिश्वत राशि जप्त की गई।

 

 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News