भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भोपाल के प्रशासन अकादमी में अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान के सहयोग से मध्यप्रदेश पीएचडी संगोष्ठी 2022 अयोजन किया गया, इस संगोष्ठी में राज्यपाल मंगू भाई पटेल ,उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव भी मौजूद रहे, महामहिम राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने आदिवासियों में होने वाली बीमारी सिकल सेल को लेकर चिंता जताई है।
यह भी पढे… Electric Two Wheeler में आग लगने की घटनाओं के चलते सरकार ने किया बड़ा ऐलान
राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने कहा की सिकल सेल बीमारी पीड़ितों को येलो कार्ड दिए जाने चाहिए, सिकल सेल पीड़ित जोड़ों की शादी नहीं होनी चाहिए, सिकल सेल बीमारी को रोकने के लिए ये जरूरी है, जैसे शादी से पहले लग्न पत्र देखी जाती है वैसे ही आदिवासियों में शादी से पहले येलो कार्ड मिलान करना चाहिए, आदिवासियों में शिक्षा की अभी कमी भी है, बैगा, भारिया जातियों के लोगों से मैं मिला हूं, वहां शिक्षा का प्रसार जरूरी है, बता दे की इसका उद्देश्य युवा स्कॉलर्स के लिये एक मेन्टरशिप प्लेटफार्म उपलब्ध कराना और पीएचडी शोध कार्य में मार्गदर्शन देना है।