जब मंत्री ने लगाई सिंचाई विभाग के अधिकारी को फटकार, “इंजीनियर में हूँ या आप”

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  सोमवार को भोपाल में मंत्री तुलसी सिलावट ने जमकर अधिकारियों की क्लास लगा दी, भोपाल हुजूर विधानसभा से विधायक रामेश्वर शर्मा एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ केरवा-कलिया सोत नहर का अवलोकन करने पहुंचे थे, जहां मंत्री सिलावट ने विभागीय अधिकारी कार्यपालन यंत्री नितिन कोहिकर को जमकर फटकार लगाई। नाराज मंत्री ने अधिकारी को फटकार लगाते हुए कहा कि मुझे दिखती है आपको नही दिखती नहर की गंदगी, इंजीनियर में हूँ या आप। इसके साथ ही मंत्री ने कहा कि जब नहर का पानी किसानों को नही मिलता तो फिर नहर का क्या मतलब । दरअसल विधायक रामेश्वर शर्मा एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ केरवा-कलिया सोत नहर का अवलोकन करने पहुंचे मंत्री तुलसी सिलावट ने विभागीय अधिकारियों पर नाराजगी जताते हुए काम में लापरवाही ना करने की चेतावनी दे दी।

मंत्री कमल पटेल का सनसनीखेज खुलासा, टंट्या मामा का पुनर्जन्म मामा शिवराज सिंह चौहान के रूप में

कुछ दिन पहले ही हुजूर  विधायक रामेश्वर शर्मा ने मंत्री तुलसी सिलावट को किसानों को नहर से सिचांई में हो रही परेशानी से अवगत कराया था और पत्र लिखकर किसानों की समस्या दूर करने का निवेदन किया था जिसके बाद सोमवार को मंत्री तुलसी सिलावट विधायक रामेश्वर शर्मा के साथ नहर का दौरा करने पहुंचे लेकिन मौके पर हालात देखकर मंत्री नाराज हो गए और उन्होंने मुआयना स्थल पर ही अधिकारी पर नाराजगी जताते हुए दो टूक चेतावनी दे दी, मंत्री ने कहा कि किसानों को सरकार की योजनाओं का फायदा अगर आपकी लापरवाही के कारण नहीं मिल रहा तो इसे बर्दाश्त नहीं  किया जाएगा। मौके पर ही विधायक रामेश्वर शर्मा ने नगरीय क्षेत्र में पाइप से पानी ले जाने के लिए पाइप डालने की मांग मंत्री तुलसी सिलावट से की जिस पर मंत्री ने तत्काल विभाग के ENC को प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए है ।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur