भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में मंगलवार को उस वक़्त मंत्री रामखिलावन पटेल असहज हो गए जब रैगाव से पहली बार की कांग्रेस की महिला विधायक कल्पना वर्मा ने सवाल किया और मंत्री के जवाब से विधायक कल्पना वर्मा संतुष्ट नजर नहीं आई ।
यह भी पढ़ें… MP के अधिकारी-कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, आदेश जारी, मिलेगा बड़ा लाभ
दरअसल महिला विधायक कल्पना वर्मा ने सदन में सवाल पूछा कि सतना जिले में वित्तीय वर्ष 2021 और 22 में 28 फरवरी तक कितने जॉब कार्डधारी परिवारों द्वारा मनरेगा में कार्य की मांग की गई और कितने परिवारों को मनरेगा में काम मिला और कितनो को नही मिला और मनरेगा में जॉब कार्डधारी परिवारों द्वारा कार्य की मांग करने के बावजूद उन्हें काम न दिए जाने का क्या कारण था। लेकिन इस सवाल के जवाब में मंत्री रामखिलावन पटेल जिन्हे काम मिला उनका कुल आकंड़ा बताने में जुटे रहे, लेकिंन जब विधायक ने सूची मांगी तो वह कुछ देर के लिए असहज होते हुए चुप हो गए तभी अधिकारी दीर्घा में बैठे अधिकारियों ने पर्ची भेजकर जवाब बताया लेकिन उसके बावजूद भी इस जवाब से बीजेपी विधायक संतुष्ट नही हुई, वही पहली बार की बीजेपी की महिला विधायक के इस सवाल पर कांग्रेस के सदन में मौजूद विधायक भी उनका समर्थन करते नज़र आए।