मालिक ने समय पर नहीं दिया वेतन तो नौकर ने चुराई 15 लाख की क्रेन, पुलिस ने आरोपी दोस्तों सहित किया गिरफ्तार

आरोपी प्रदीप कुशवाह पूर्व मे उसी क्रेन का ड्रायवर था अपने बडे भाई व दोस्त के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया, दरअसल आरोपी प्रदीप क्रेन मालिक रमेश ठाकुर के द्वारा समय पर वेतन के पैसे ना देने से नाराज था।

Published on -

BHOPAL NEWS : भोपाल के थाना निशातपुरा पुलिस ने दो दिन पहले पेट्रोल पम्प से चोरी हुई 15 लाख कीमती क्रेन को 03 चोरो से बरामद किया है, बताया जा रहा है कि आरोपी प्रदीप कुशवाह पूर्व मे उसी क्रेन का ड्रायवर था अपने बडे भाई व दोस्त के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया, दरअसल आरोपी प्रदीप क्रेन मालिक रमेश ठाकुर के द्वारा समय पर वेतन के पैसे ना देने से नाराज था, गुस्से मे उसने भाई और दोस्त के साथ मालिक की क्रेन को चोरी करने का प्लान बना डाला।

यह था मामला 

16 जनवरी को आवेदक अंकित साहू पुत्र ताराचन्द साहू आयु 21 वर्ष निवासी म.न. 10/2 पानी की टंकी के पास विश्वकर्मा नगर करोंद भोपाल ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह ड्रायवरी करता हुँ तथा रमेश कुमार ठाकुर की टाटा LPT EX2/38 BS4 FFCTRKCHSCAB फ्लेट प्लेटफार्म सफेद रंग की गाडी जिसका रजिस्ट्रेशन न. MP04 GB 1789 व चैचिस न. MAT505153H8J18680 इंजन न. 4SPCR11JSY631617 है को चलाता है, 15 जनवरी की रात करीब 08/00 बजे करोंद चौराहे के पास इंडियन आयल पेट्रोल पम्प पर गाडी MP04 GB 1789 को खडी कर लाक लगाकर उसकी चाबी अपने पास रखकर गाडी मालिक रमेश को बताकर अपने घर चला गया था सुबह 10 बजे जब वह पेट्रोल पम्प पर वापस आया तो जहां पर उसने गाडी खडी की थी वहां गाडी नही मिली, गाडी मालिक रमेश ठाकुर व सुपरवाईजर प्यारे भाई को फोन करके बताया कि गाडी चोरी हो गयी है तो थोडी देर मे दोनो पेट्रोल पम्प पर आ गये सब ने गाडी को आसपास के क्षेत्र मे तलाश किया तो गाड़ी नहीं मिली, जिसके बाद थाने में मामला दर्ज करवाया गया।

इस तरह पुलिस ने पकड़े आरोपी 

विवेचना के दौरान पुलिस टीम ने चोरी गये माल मुल्जिम की तलाश मे घटना स्थल से लगातार 60 से अधिक सीसीटीवी कैमरो की वीडियो फुटेज, पेट्रोल पम्प, टोल नाके व अन्य स्थानों पर चैक करते हुए व लोगो एवं मुखविरो से पुछताछ करते हुए अज्ञात आरोपियो व चोरी गये वाहन को बैरसिया से विदिशा जाने वाले मार्ग मे तलाश किया तलाशी के दौरान मुखबीर ने सूचना दी जो क्रेन पेट्रोल पम्प से चोरी हुई है उसे क्रेन के पुर्व के ड्रायवर प्रदीप कुशवाह ने अपने दो साथियों के साथ चोरी किया है और विदिशा की तरफ ले गया है कि सूचना पर तत्काल पुलिस टीम के द्वारा विदिशा मार्ग पर लगातार ढाबे व पेट्रोल पम्प तथा संदिग्ध स्थानो पर तलाशी शुरू की विदिशा मार्ग पर रोड किनारे खाली जगह मे एक सफेद टाटा कम्पनी की क्रेन दिखाई दी जिसके आसपास तीन लडके घूमते दिखे क्रेन व संदिग्ध लडकों को चैक के लिए पुलिस टीम क्रेन के पास गयी तो पुलिस को अपने पास आते देखकर संदिग्ध लडके भागने लगे जिन्हे पुलिस टीम द्वारा धेराबंदी कर पकडा और जब इनसे पूछताछ की गई तो तीनों युवक ही आरोपी निकले।

घटना को इन आरोपियों ने दिया अंजाम 

पकड़े गए आरोपी  प्रदीप कुशवाह पुत्र प्रकाश बाबू कुशवाह आयु 24 वर्ष निवासी ग्राम खेजडा तहसील थाना शमशाबाद जिला विदिशा, राजू कुशवाह पुत्र प्रकाश बाबू कुशवाह आयु 27 वर्ष निवासी ग्राम खेजडा तहसील थाना शमशाबाद जिला विदिशा 3- रामकुमार रैकवार पुत्र भय्यन सिंह रैकवार आयु 26 वर्ष निवासी ग्राम बैरखेडी तहसील कुरवाई थाना कुरवाई जिला विदिशा का रहना बताया संदिग्धों क्रेन चोरी करना स्वीकार किया। आरोपीयो के कब्जे से चोरी की क्रेन बरामद की गई।

 


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News