आदिवासी विधायक पर दबाव डालकर किसने लिया इस्तीफा !

भोपाल। बीजेपी विधायक शरद कोल के इस्तीफे का मामला अब गर्मा गया है। शरद कोल ने आरोप लगाया है कि उनसे राजनीतिक दबाव में इस्तीफा लिखवाया गया। उनपर अधिकारियों से दबाव बनवाया गया और उन्हें परेशान करने का षड्यंत्र रचा गया। उन्होने कहा कि जब मैं इनकी गिरफ्त से बाहर आया तो मैंने प्रत्यक्ष उपस्थित होकर विधानसभा सचिव को सब बातें बताई,पत्र दिया कि मैं कोल जाति का अकेला आदिवासी विधायक हूँ। जो सरकार खुद को आदिवासियो का हितैषी बताती थी, अब उसका असली चेहरा सामने आया है। मेरे पास इस्तीफा वापस लेने के साक्ष्य है मैंबीजेपी से निर्वाचित विधायक हूं, 100 प्रतिशत बीजेपी के साथ हूं और आगे भी बीजेपी के साथ ही रहूंगा।

वहीं इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने विधानसभा अध्यक्ष की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाए हैं। उन्होने आरोप लगाया कि विधानसभा अध्यक्ष एक पक्षीय काम कर रहे है। पिछले दिनों के घटनाक्रम को लेकर उन्होने कहा कि 22 विधायकों के इस्तीफे आये थे लेकिन पहले सिर्फ 6 इस्तीफे स्वीकार किये गए और बाद में 16 स्वीकार किये। आखिर सभ इस्तीफे एक साथ स्वीकार क्यों नहीं किये गए।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News