भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। दुनियाभर में मनाये जाने वाले Valentine’s Day का खुमार भारत में भी चढ़ रहा है, युवाओं के साथ उम्रदराज लोग भी Valentine’s Day सेलिब्रेट करते हैं और शुभकामनायें देते हैं। इसी क्रम में इस बार दिग्विजय सिंह सामने आये उन्होंने ट्वीट किया – Happy Valentine Day to all my friends and loved ones. दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) के ट्वीट करते ही वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए, उधर भाजपा (BJP) ने भी नसीहत दे दी।
प्रेम के इजहार करने का दिन Valentine Day युवाओं को खास लगता है, सात दिनों तक अलग अलग दिन के साथ सेलिब्रेट किये जाने वाले Valentine Day से हालाँकि सनातनी परम्पराओं को मानने वाले दूर रहते हैं लेकिन बढ़ते पश्चिमी झुकाव की भेड़चाल का असर अब भारत में दिखाई देता है।
ये भी पढ़ें – Facebook की तर्ज पर WhatsApp ला रहा नया फीचर, इन यूजर्स को मिलेगा लाभ
Valentine Day पर खासतौर पर युवा जोड़े एक दूसरे को विश करते हैं, गिफ्ट्स एक्सचेंज करते हैं और मैसेजेस भेजते हैं लेकिन इस बार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने भी सार्वजनिक रूप से ट्वीट कर उनसे प्यार करने वालों को बधाई दी है। दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया -Happy Valentine Day to all my friends and loved ones. Valentine Day पर ट्वीट करते ही दिग्विजय सिंह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए, ट्विटर यूजर्स उन्हें भला बुरा कह रहे हैं, उनकी तस्विरेसन शेयर कर भद्दे कमेंट कर रहे हैं , उधर भाजपा ने भी दिग्विजय सिंह को नसीहत दी है।
दरअसल आज यानी 14 नवम्बर 2019 को पुलवामा अटैक हुआ था। इसमें भारत के कई सैनिक शहीद हो गए थे , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर देश के हर बड़े नेता ने पुलवामा के शहीदों को याद कर सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली, लेकिन दिग्विजय सिंह द्वारा शहीदों को याद करने की जगह Valentine Day विश करने वाला ट्वीट करना लोगों के गुस्से का कारण है।
ये भी पढ़ें – Indian Air Force Recruitment 2022 : वायुसेना को चाहिए एप्रेंटिस, चैक करें योग्यता व सैलरी
भाजपा भी दिग्विजय सिंह पर भड़क रही है और नसीहत दे रही है। भाजपा प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने दिग्विजय सिंह पर अटैक करते हुए कहा – उम्र के सात दशक बाद भी दिग्विजय सिंह Valentine Day की बधाई दे रहे हैं तो ये सोच और शोध का विषय है, उन्होंने कहा कि डिंगविजय सिंह की आदत ही है कि जो कुछ भी सनातम परंपरा के विपरीत है उसका समर्थन करो।
पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि आज देश पुलवामा के शहीदों को याद कर रहा है लेकिन दिग्विजय सिंह Valentine Day की बधाई दे रहे हैं, अब लोगों को सोचना चाहिए कि देश में दिग्विजय सिंह जैसे नेता है जिन्हें बलिदान से ज्यादा Valentine Day महत्वपूर्ण है।
ये भी पढ़ें – SP का एक्शन, रिश्वतखोर थाना प्रभारी और दो पुलिसकर्मी निलंबित
दिग्विजय सिंह पर भाजपा ने ली चुटकी-देश पुलवामा के बलिदानियों को याद कर रहा है और दिग्विजय सिंह वेलेन्टाइन डे की बधाई में व्यस्त हैं @vikasbha @PrabhuPateria @LokendraParasar @impankaj71 @Naveen_K_Singh_ @SakalleyTanmay @DeepakV40625022 https://t.co/nqFwSvWArZ pic.twitter.com/PZZIDD9gaE
— Satya Vijay Singh (@SatyaVijaySin20) February 14, 2022