पति की इस गंदी आदत से परेशान पत्नी ने कोर्ट में लगाई तलाक की गुहार

Published on -

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में तलाक का एक अनोखा मामला सामने आया है। पति के नहीं नहाने की आदत की वजह से पत्नी ने कोर्ट में तलाक की अर्जी लगाई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दंपति की शादी को एक साल हुआ है। लेकिन पति की न नहाने की आदत दोनों के बीच तलाक का करण बन गई है। 

दरअसल, शुक्रवार को भोपाल फैमली कोर्ट में इस तरह का मामला आया है। यहां काउंसलर शेल अवस्थी ने बताया कि दंपति ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दी है। इस मामले में जज आरएन चंद ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि दंपति को अगले छह महीने तक एक दूसरे से अलग रहना होगा। तब जाकर उनकी अर्जी कोर्ट में मंजूर की जाएगी। 

MP

शरीर से आती थी बदबूः कोर्ट काउंसलर शैल अवस्थी ने बताया कि वह अपने पति की न नहाने की आदत से बहुत दुखी थी। जब भी उसे नहाने के लिए कहा जाता था वह खुद पर परफ्यूम छिड़क लेता था। इस मामले में हिंदू मैरिज एक्ट के तहत फैमिली कोर्ट में मामला दर्ज हुआ है जिसके मुताबिक दंपत्ति को छह महीने तक एक-दूसरे से अलग रहना होगा इसके बाद उनका तलाक वैध हो जाएगा।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News