असम से जंगली भैंसे लाए जायेगे अब मध्यप्रदेश

wild buffalo in madhya pradesh : अफ्रीकन चीतों के बाद अब मध्यप्रदेश सरकार असम सरकार से जंगली भैंसे लेंगी। यह भैंसे कान्हा टाइगर रिजर्व में  बसाएगी। जल्द ही मध्यप्रदेश सरकार का वन विभाग असम सरकार को पत्र लिखकर जंगली भैंसो की मांग करेगा। बताया जा रहा है कि वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट आफ इंडिया इस बात का अध्ययन कर रहा है कि कान्हा में जंगली भैंसों के अनुकूल वातावरण है या नहीं।

उम्मीद है कि जल्द ही अब यहाँ आने वाले पर्यटक जंगली भैंसों को भी देख सकेगे, बता दें कि वन विभाग ने अध्ययन रिपोर्ट के आधार पर वन मंत्री को प्रस्ताव भेजा है। प्रदेश में 40 साल पहले जंगली भैंसे़ कान्हा के जंगलों में पाए जाते थे। अब राज्य सरकार एक बार फिर प्रदेश के जंगल को जंगली भैंसों से आबाद करने का प्रयास कर रही है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur