क्या कोरोना की कारगर दवा साबित होंगे बीसीजी के टीके,भोपाल सहित 6 शहरों में होगी रिसर्च

भोपाल

कोरोना वायरस को लेकर अभी तक कोई दवाई नहीं बन सकी है। हालांकि दुनिया के बहुत से देश कोरोना की वैक्सीन बनाने मे लगे हैं पर अब तक पूरी तरह से सफलता हासिल नहीं हुई है। वहीं अगर बात करें भारत की तो यहां अस्पतालों में कोरोना के इलाज के दौरान अन्य फ्लू में दी जाने वाली दवाईयां इस्तेमाल की जा रही हैं। इस समय हर देश बस यही प्रयास कर रहा है कि कैसे इस बीमारी को रोका जाए ऐसे में एक स्टडी से यह बात निकलकर सामने आई है कि बच्चों में टीबी यानि ट्यूबरक्लोसिस को फैलने से रोकने के लिए बचपन में लगने वाले बीसीजी के टीके कोरोना के संक्रमण को कम करने के साथ ही मौत के आंकडों को रोकने में भी मददगार साबित हो रहे हैं। ये स्टडी करने वालों में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली के वैज्ञानिक भी शामिल हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News