2018 की शिक्षक भर्ती को लेकर महिला अभ्यर्थियों का संचालनालय पर धरना, अधूरी भर्ती प्रक्रिया को बताया ईडब्ल्यूएस के खिलाफ सुनियोजित साजिश

Women candidates dharna : भोपाल में आज शिक्षक भर्ती को लेकर महिला अभ्यर्थियों ने धरना दिया। लोक शिक्षण संचालनालय पहुंची इन महिलाओं का कहना था कि 2018 की  अधूरी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाए। इसी के साथ इन्होने आरोप लगाया कि ईडब्ल्यूएस वर्ग को पद न देना पड़े इसलिए शिक्षा विभाग ये सोची समझी साजिश कर रहा है।

रचना व्यास, रक्षा जैन, धीरज तिवारी, लोचन विश्वकर्मा,  योजना वाघचोरे सहित कई अन्य महिलाएं पहले शिक्षा मंत्री के बंगले पर पहुँचीं। लेकिन वहां भारी पुलिस बल तैनात होने के कारण उनकी शिक्षा मंत्री से मुलाकात नहीं हो पाई। इसके बाद उन्होने लोक शिक्षण संचालनालय पहुंचक धरना दिया। इनका कहना है कि उच्च माध्यमिक शिक्षक के लिए पहली कॉउंसिल के बाद शेष रिक्त पदों पर अभी तक दूसरी कॉउंसलिंग नहीं कराई गई है। शिक्षक भर्ती के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि प्रथम कॉउंसलिंग के शेष रिक्त पदों पर द्वितीय कॉउंसलिंग नहीं हुई है। जबकि वर्ष 2013 में प्रथम, द्वितीय और तृतीय काउंसलिंग तक आयोजित की गई थी।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।