MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

भोपाल : गुंडों का आतंक, अवैध वसूली का विरोध करने पर महिला को किया गंभीर रूप से घायल

Written by:Sushma Bhardwaj
Published:
परिजनों का यह भी आरोप है। कि घटना स्थल पर पहले से मौजूद डायल 100 वालो ने भी उन्ही का साथ देते हुए पूरे परिवार के साथ मारपीट की और उनको उठाकर थोड़ा दूर ले जाकर बीच रास्ते में छोड़ दिया।
भोपाल : गुंडों का आतंक, अवैध वसूली का विरोध करने पर महिला को किया गंभीर रूप से घायल

भोपाल के नरेला विधानसभा क्षेत्र में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे है, दरअसल अन्ना नगर में रहने वाले एक परिवार से अवैध वसूली का विरोध करने पर परिवार के सदस्यों पर जानलेवा हमला किया गया। परिवार की महिला पर आरोपियों ने खौलता तेल डालकर उसे अधमरा कर दिया।

कड़ी कार्रवाई की मांग 

परिजन जैसे-तैसे पीड़िता को सरकारी अस्पताल इलाज करवाने के लिए ले गए मामले की सूचना मिलने पर कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने परिजनों से भेंट की। मनोज शुक्ला ने इस मामले में पुलिस आयुक्त से मिलकर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

यह था मामला 

आरोप है कि मुकेश प्रजापति अपने दोनों पुत्र (यश एवं गौरव) और अपनी पत्नी कांति प्रजापति के साथ अन्ना नगर चौराहे पर अंडे की दुकान लगाकर अपना जीवन यापन करते हैं , इन्ही के बगल में अतिक्रमण कर होटल चलाने वाले कमलेश प्रजापति ने अपने साथियों सहित कल रात मुकेश प्रजापति एवं उसके परिवार से अड़ीबाज़ी कर पैसों की मांग करने लगे, विरोध करने पर कमलेश प्रजापति एवं उसके साथियों ने मुकेश प्रजापति की पत्नी के ऊपर खोलता हुआ तेल डाल दिया। आरोपी धमकी देकर कहने लगे की हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।

परिजनों का आरोप 

जैसे तेसे मुकेश अपनी पत्नी को दोपहिया वाहन से अस्पताल लेकर पहुंचे। महिला लगभग 70 प्रतिशत जल चुकी है। मामले में पुलिस द्वारा कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इस घटना की खबर लगते ही कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला पीड़िता को अस्पताल देखने पहुंचे पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की उम्मीद से शुक्ला रहवासियों और परिवार को लेकर पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंचे और पीड़ित को न्याय दिलाने की मांग की। मनोज शुक्ला ने कहा कि भाजपा द्वारा पोषित गुंडों के हौंसला इतने बुलंद हो गए हैं की अब वह बिना किसी ख़ौफ़ के कोई भी जुर्म को अंजाम दे रहे हैं अगर इन अपराधियों पर अंकुश नहीं लगाया गया तो शहर के हालात बद से बदतर हो जाएँगे।