सड़क पर लड़ रहे सांडों ने महिला को रौंदा, पांच दिन इलाज के बाद मौत
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने भोपाल शहर के बैरागढ़ क्षेत्र के वनट्री हिल्स इलाके में दो सांडों की लड़ाई की चपेट में आई महिला को साडों द्वारा रौंद देने से पांच दिन तक निजी अस्पताल में इलाज के बाद अंततः पीडिता की मौत हो जाने के मामले में संज्ञान लिया है।
MP- Human Rights Commission notice to Bhopal Police Commissioner : मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने भोपाल शहर के बैरागढ़ क्षेत्र के वनट्री हिल्स इलाके में दो सांडों की लड़ाई की चपेट में आई महिला को साडों द्वारा रौंद देने से पांच दिन तक निजी अस्पताल में इलाज के बाद अंततः पीडिता की मौत हो जाने के मामले में संज्ञान लिया है।
यह था मामला
मृतिका लीना खूबचंदानी बीते 20 फरवरी को रात आठ बजे सेवा सदन से घर लौट रहीं थीं, तभी मुक्ता स्कूल के पास साडों को जमावड़ा था। दो-तीन सांड लड़ रहे थे। लड़ते-लड़ते उन्होंने लीना को टक्कर मार दी। वे गाड़ी समेत नीचे गिरीं। तभी सांड उनको कुचलते हुये चले गये। लीना को सिर में गंभीर चोट आईं थीं। पांच दिन इलाज हुआ, पर हालत इतनी गंभीर थी कि उनकी मौत हो गई। मामले में आयोग ने पुलिस कमिश्नर, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर 15 दिन में जवाब मांगा है।