Bhopal News: मध्य प्रदेश के व्यापारियों और उद्योगपतियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं मिलने वाली है। इसके लिए स्मार्ट सिटी भोपाल में विश्वस्तरीय व्यापारिक पार्क का निर्माण होने जा रहा है। इस व्यापारिक पार्क में प्रदेश के व्यापारियों और उद्यमियों के साथ ही देश विदेश के अन्य व्यपापारियों को एक ही स्थान पर सारी सुविधाएं मिलेगी। इस पूरी परियोजना में 276 करोड़ रुपये की लागत आएगी। वही व्यापारिक पार्क में 11 मंजिल होंगे जिसको बनाने में 140 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
व्यापारिक पार्क में मिलने वाली सुविधाएं
व्यापारिक पार्क में व्यापारियों और उद्योगपतियों को लिफ्ट, सेन्ट्रलाइज एसी, वाईफाई, बैंक, एटीएम, पोस्ट ऑफिस, लॉयब्रेरी, कैफेटेरिया और कंवेंशन सेंटर सहित तमाम सुविधाएं मिलेगी। वहीं इस पार्क के शुरु होने के बाद पांच हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार की सुविधा भी मुहैया होगी। हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि कंपनियों को सिर्फ अपना फर्नीचर लेकर आना पड़ेगा और सारी सुविधाएं हाउसिंग बोर्ड मुहैया कराएगी।
दो साल में पूरा होगा निर्माण कार्य
अत्याधुनिक व्यापारिक पार्क का निर्माण आगामी दो सालों में पूरा होगा। व्यापारिक पार्क के निर्माण के लिए हाउसिंग बोर्ड ने 54 करोड़ रुपये में लगभग 1.5 एकड़ जमीन खरीदा है। इस व्यापारिक पार्क का निर्माण 78 हजार स्क्वायर फीट पर होगा। वहीं 18 हजार स्क्वायर फीट जमीन खाली रहेगी। बता दें इस प्लाट के लिए हाउसिंग बोर्ड ने कलेक्टर गाइड के अतिरिक्त विकास शुल्क और कार्नर प्लाट का शुल्क अलग से चुकाया है। व्यापारिक पार्क के निर्माण के बाद निवेश, स्किल, इनोवेशन के अवसर में बढोतरी होगी। साथ ही निर्यात से जुड़े हुए व्यापार को बढ़ावा भी मिलेगा।
व्यापारिक पार्क का 11 मंजिल की होगी। इसमें 12 कार्यालय जो कि 25,833 से लेकर 30,278 स्क्वायर फीट के होंगे। वहीं पार्किंग के लिए तीन बड़े बेसमेंट बनाए जाएंगे। हर एक पार्किंग बेसमेंट 46,116 स्क्वायर फीट का बनाया जाएगा। जो कि कुल 1.35 लाख स्क्वायर फीट का होगा।