MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

मंज़र भोपाली यूनाइटेड किंगडम रवाना, मुशायरे में करेंगे शिरकत

Written by:Mp Breaking News
Published:
मंज़र भोपाली यूनाइटेड किंगडम रवाना, मुशायरे में करेंगे शिरकत

भोपाल: अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शायर मंज़र भोपाली सोमवार 25 फरवरी को इंग्लैंड रवाना हो गए. अपने 15 दिन के प्रवास के दौरान मंज़र भोपाली यू के मे क़रीब एक दर्जन शहरों में काव्यपाठ करेंगे.

पूर्व में मंज़र भोपाली अंतरराष्ट्रीय मुशायरों में अमेरिका, इंग्लैंड, नॉर्वे, ओस्लो, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, सऊदी अरब, दुबई, बहरीन, ओमान, दोहा कतर, कुवैत के अतिरिक्त दुनिया के हर उस मूलक में जहां हिंदी और उर्दू सुनी, बोली और पड़ी जाति हे में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.