BHOPAL NEWS : एम्स भोपाल के मनोचिकित्सा विभाग और नर्सिंग कॉलेज द्वारा गुरुवार को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस -2023 के संदर्भ में तीन दिनों तक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। समापन अवसर पर एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय सिंह मुख्य अतिथि थे। इसके अतिरिक्त डॉ. बाला कृष्णन, डीन (छात्र कल्याण), डॉ. अमित अग्रवाल , डीन (नर्सिंग और पैरामेडिक्स ) और डॉ. विजेंदर सिंह , प्रमुख, मनोचिकित्सा विभाग भी उपस्थित रहे।
हुई कई स्पर्धा
एम्स भोपाल के मनोचिकित्सा विभाग और नर्सिंग कॉलेज के छात्रों द्वारा मानसिक स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में “क्या भारतीय फिल्में सार्वजनिक मानसिक स्वास्थ्य के लिए एक शक्तिशाली माध्यम हो सकती है”, विषय पर वाद विवाद स्पर्धा, थीम फोटो ग्राफी प्रतियोगिता,अशांत समय में आशा को गले लगाना, और पोस्टर प्रतियोगिता मानवीय भावनाओ के रंग प्रमुख थे, प्रतियोगिता में विजेताओ को सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करना था, इस कार्यक्रम में एमबीबीएस , नर्सिंग छात्र, रेजिडेंट डाक्टर्स और संस्थान के संकाय सदस्यों ने भाग लिया।