भगवान धन्वंतरि की जयंती पर मध्य प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज में होगी पूजा-अर्चना

Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने चिकित्सा शिक्षा विभाग में MBBS पाठ्यक्रम की हिन्दी में शुरुआत के बाद अब एक और नई पहल की घोषणा की है, अब भगवान धन्वंतरि की जयंती पर मध्य प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज में भगवान धन्वंतरि की पूजा अर्चना की जाएगी।

यह भी पढ़ें…. जबलपुर : मौत के बाद गर्भवती महिला का पेट चीरकर बच्चा निकालने का मामला, महिला आयोग को पत्र

मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि धनतेरस पर मेडिकल कालेजों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें मेडिकल छात्र, डॉक्टर और अस्पताल में मरीजों के परिजन सहित सभी मिलकर भगवान धन्वंतरि की पूजा अर्चना करेंगे,
इस कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य मध्यप्रदेश को स्वस्थ मध्यप्रदेश बनाना है, हर साल मध्य प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा यह सुनिश्चित किया जाएगा, गौरतलब है कि 22 अक्टूबर को है धनतेरस, इसके साथ ही चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भोपाल और इंदौर के मेडिकल कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News