Sat, Dec 27, 2025

आप भी करेंगे इस जवान की तारीफ, देखिये वीडियो

Written by:Mp Breaking News
Published:
आप भी करेंगे इस जवान की तारीफ, देखिये वीडियो

भोपाल| अक्सर वर्दीधारी पुलिसकर्मियों पर ड्यूटी पर लापरवाही के आरोप लगते हैं| लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल है जो ‘वर्दी ही नही हमदर्दी भी’ कहावत को चरितार्थ करती है| वायरल वीडियो में एक ट्रैफिक कांस्टेबल ने कुछ ऐसा किया, जो कैमरे में कैद हो गया और अब ड्यूटी पर तैनात इस कांस्टेबल की हमदर्दी की चर्चा खूब हो रही है|

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक ट्रैफिक कांस्टेबल ड्यूटी के दौरान एक बुजुर्ग जो सड़क पर तेजी से दौड़ रही गाड़ियों के कारण फंस गया और सड़क पार नहीं कर पा रहा था और आगे कैसे जाए यह तय नहीं कर पा रहा था| यह नजारा भोपाल स्तिथ राजभवन चौराहे का है, जहां ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक आरक्षक राहुल मरापे बुजुर्ग के पास पहुंचा और उनका हाथ पकड़कर ना सिर्फ सड़क पार कराया, बल्कि आगे उन्हें कहाँ जाना है उसका रास्ता भी बताया| अक्सर अपने कामकाज में व्यस्त रहने वाले लोग रफ़्तार में दौड़ते रहते हैं, लेकिन किसी ऐसे मददगार के लिए रुकते नहीं, खासतौर पर बुजुर्गों को सड़क पार करने में खासा मुश्किलें होती हैं, एक ऐसे ही बुजुर्ग के लिए जवान तत्काल मदद के लिए पहुंच गए, वहीं कई लोग उन्हें देखते रहे| सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है| जिसको लेकर जवान की तारीफ की जा रही है|