BHOPAL NEWS : भोपाल पुलिस क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला बदर के आरोपी से 6 किलो 550 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा व दो मोबाइल जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी बड़ी मात्रा में गांजा उड़ीसा के रास्ते लाते थे, आरोपी गाँजे को बड़ी मात्रा में लाकर भोपाल में बेचकर बड़ा मुनाफा कमाते थे। पकड़ा गया आरोपी थाना गौतम नगर का निगरानी गुण्डा हैं। जिसे गौतम नगर थाने से जिलाबदर किया गया हैं।
पुलिस ने ऐसा पकड़ा आरोपी
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि यश बैक के सामने खाली पड़ा मैदान एमपी नगर भोपाल में एक लडका गंजा सा जो सफेद रंग की शर्ट तथा नीले रंग का जीन्स पहने है चेहरे पर हल्की दाढी है तथा एक लडकी जो गेरूआ कलर की टॉप व महरून रंग का लोवर पहने है जिनके पास ग्रे रंग का ट्राली बैक लिए है जिसके अंदर गांजा रखा है जो गांजा बेचने के लिये ग्राहक का इंतजार कर रहे है । यदि उन्हे जल्दी नही पकडा गया तो वह गांजा किसी को बेच कर ठिकाने लगा देगे या इधर उधर कर देगे । यदि समय रहते पकड लिया गया तो उनके पास से बडी मात्रा मे गांजा मिल सकता है, सूचना के बाद थाना स्टाफ रवाना होकर मुखबिर द्वारा बताये स्थान यश बैक के सामने खाली पडा मैदान एमपी नगर भोपाल पहुंचे, जहां पेड़ के पास मुखबिर द्वारा हुलिये के एक लडका व एक लडकी जो अपने पास ग्रे रंग का ट्रॉली बैग लिए बैठे दिखे जिन्हे हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया।
युवक-युवती लिप्त
पुलिस ने आरोपी मोहम्मद अनस उर्फ दाना निवासी म.न 176 गली नंबर 5 आरिफ नगर भोपाल, आरोपी कामना यादव उर्फ खुशी निवासी कृष्णपुरा वार्ड टिकारी मौहल्ला बैतूल का होना बताया । दोनो के पास मिला ग्रे रंग का ट्रॉली बैग के बारे में पूछा तो स्वयं का होना बताया। बाद दोनो संदेहियो के कब्जे से मिले ग्रे रंग का ट्रॉली बैग की तलाशी ली गई। बैग को खोलकर चेक किया तो बैग के अंदर ब्राउन रंग के टेप से लिपटे कुल 6 पैकेट मिले। जिसके बारे मे संदेहियो से पूछने पर ने दोनों के द्वारा स्वयं का होना बताया तथा पैकटो में गांजा होना बताया। पुलिस ने आरोपियों से कब्जे से मिले मादक पदार्थ गांजा कुल वजन 6 किलो 550 ग्राम तथा दो मोबाइल फोन जप्त किए गए।
जिलाबदर होने के बावजूद भी कर रहा था अवैध काम
आरोपी मो.अनस उर्फ दाना से विस्तृत पूछताछ की गई उसने बताया कि उसे थाना गौतम नगर से जिला बदर प्रकरण में पुलिस कमिश्नर ने भोपाल से 05 अगस्त 2024 को एक साल के लिए भोपाल तथा आसपास के जिलों विदिशा, सीहोर, राजगढ, रायसेन ,नर्मदापुरम से जिला बदर कर निष्कासित किया गया था। अनस उर्फ दाना आदतन अपराधी होकर वर्ष 2014 से लगातार अपराध घटित करता आ रहा है। आरोपी को 1 वर्ष की कालावधि के लिये भोपाल शहर एंव उससे लगे अन्य जिले विदिशा, सीहोर, राजगढ, रायसेन ,नर्मदापुरम जिलों की राजस्व सीमाओ से बाहर चले जाने का निष्कासन आदेश पारित किया गया है किन्तु आरोपी मो. अनस उर्फ दाना के द्वारा पुलिस आयुक्त भोपाल के आदेश का उल्लंघन करते हुए गैरकानूनी कामों में लिप्त था।