मनोज मुंतशिर को युवा कांग्रेस की कड़ी चेतावनी, मांगों माफी, वरना MP में नहीं रखने दिया जाएगा कदम
Bhopal Manoj Muntashir of Youth Congress Warned : मनोज मुंतशिर के राहुल गांधी पर आपत्तिजनक बयान की युवा कांग्रेस ने कड़ी निंदा करते हुए उनके बयान को राजनैतिक करार दिया है और तुरंत माफी न मांगने पर कड़े विरोध की चेतावनी दी है।
गृह मंत्री के इशारे पर टिप्पणी, दी चेतावनी
मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष विक्रांत भुरिया ने कहा की मनोज मुंतशिर ने पहले गृहमंत्री से मुलाकात करी उसके बाद उनके इशारे पर राहुल गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा की सुधर जाओ, मनोज कलाकार हो कलाकार ही रहो, बीजेपी के एजेंट मत बनो नफरत फैलाकर कोई भी देशभक्त नहीं बन सकता।
नहीं रखने दिया जाएगा मध्यप्रदेश में कदम
संबंधित खबरें -
मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन विवेक त्रिपाठी ने कहा की मनोज मुंतशिर “सरकारी कलाकार” बनना चाह रहे हैं इसलिए भाजपा से नजदीकी बढाने और सरकारी कार्यक्रमों से पैसा कमाने के उद्देश्य से ऐसे बयान दे रहे हैं । त्रिपाठी ने कहा अगर मनोज मुंतशिर ने राहुल गांधी से माफी नहीं मांगी तो मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में विरोध किया जायेगा और अगली बार मनोज मुंतशिर को मध्यप्रदेश की पावन धरती पर कदम नहीं रखने दिया जायेगा ।