Bhopal- Nursing College NSUI Protest : मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस ने शिवराज सरकार को छात्र विरोधी सरकार करार दिया है, म.प्र. युवा कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष विवेक त्रिपाठी ने बताया कि बुधवार को भोपाल में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के बंगले के बाहर एकत्रित हुए नर्सिंग के छात्र छात्राओं के ऊपर भाजपा सरकार के इशारों पर पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्वक दुर्व्यवहार किया गया साथ ही एनएसयूआई के छात्र नेता रवि परमार को षडयंत्रपूर्वक गिरफ्तार कर थाने ले जाया गया जहां मामूली सी धाराओं के बावजूद जेल वारंट काट दिया गया और उनका मनोबल तोड़ने एवं अपमानित करने की नियत से हथकड़ी बांधकर शहर भर में ऐसे घुमाया जैसे कुख्यात अपराधी हो।
ईट से ईट बजाकर प्रदेश से भाजपा को ऊखाड़ फेंकने का काम करेगा कांग्रेसी कार्यकर्ता
युवा कांग्रेस ने इसका विरोध जताते हुए कहा कि हम समस्त कांग्रेसजन पुरजोर विरोध करते है और चेतावनी देते है कि अगर प्रदेश की भाजपा सरकार ने अपनी दमनकारी नीतियां नहीं त्यागी और हमारे कार्यकर्ताओं पर झूठे प्रकरण लगाना बंद नहीं किया तो म.प्र. का युवा भाजपा सरकार की ईट से ईट बजाकर प्रदेश से भाजपा को ऊखाड़ फेंकने का काम करेगा।
सड़क पर उतरेगी युवा कांग्रेस
विवेक त्रिपाठी ने बताया कि विगत कई माह से सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में भाजपा के खिलाफ प्रदेश की जनता मे आक्रोश है जो समय समय पर कई जिलों में सड़कों पर नजर आता है अधिकांश इसका नेतृत्व युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के नेता करते है । इसके देखते हुए प्रदेश का भाजपा नेतृत्व डरा हुआ है इनके नेता निरंतर अपनी धूमिल होती छबि को बचाने के लिए हमारे कार्यकर्ताओ पर आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने का षडयंत्र कर रहे है। विवेक त्रिपाठी ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश के इन जिलो में विशेषकर जो दतिया, सागर, भोपाल, ग्वालियर, रतलाम में पुलिस भाजपा के एजेंड बनकर काम कर रही है जिसका एक सूत्रीय लक्ष्य कांग्रेस कार्यकर्ताओ ंको प्रताड़ित प्रताड़ित कर भयभीत करना है परन्तु वे लगातार अपनी इस मुहिम में विफल हो रहे है क्योकि भाजपा जितना प्रयास इनको दबाने का करेगी, हम उतनी ही मुखरता से भाजपा को जवाब देगें । नर्सिंग महाघोटाल की जांच के लिए शीघ्र ही हम एक प्रदेश स्तरीय आन्दोलन चलायेंगे जिसका असर आगामी विधानसभा में देखने को मिलेगा जब मध्यप्रदेश से भाजपा का सफाया हो जायेगा ।
इस अवसर पर आकाश चौहान, लकी चौबे, राजवीरसिंह, ईश्वर चौहान एवं रवि पटेल उपस्थित थे ।