जिक्र-ए-मीर से सराबोर हुआ बंगाल का मंच, प्रदेश के कलाकारों ने मोह लिया दर्शकों का मन

भोपाल। पश्चिम बंगाल की धरती का सत्यजीत रे ऑडिटोरियम कभी तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंजता सुनाई देता था तो कभी किसी कलाकार की अदाकारी की वाहवाही के स्वरों से भर जाता था। मप्र की राजधानी से पहुंचे कलाकारों के जिक्र-ए-मीर ने लोगों को कभी स्तब्ध किया तो कभी मंत्रमुग्ध कर दिया। उर्दू नाट्य समारोह में मीर का जिक्र एक यादगार छोड़कर चला गया।

पश्चिम बंगाल उर्दू अकादमी द्वारा आयोजित उर्दू नाट्य समारोह के दौरान यह हालात बने। मंच पर मप्र की राजधानी भोपाल से पहुंची माही सोश्यो कल्चरल सोसायटी के कलाकार थे। साथ था महाकवि मीर का जिक्र। निर्देशक निजाम पटेल की अगुवाई में हुए इस नाटक में सब टीवी के धारावाहिक अलादीन के कलाकार प्रखर सक्सेना मुख्य भूमिका में मौजूद थे। जबकि भोपाल की धरती से आए रंगमंच के मंजे हुए और उभरते कलाकारों की टोली में कई नए-पुराने नाम शामिल थे। जिक्र-ए-मीर को पेश करने में प्रखर सक्सेना, निजाम पटेल, शाहवेज सिकंदर, अदनान खान, आदित्य गड़कारिया आदि ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं। मीर के जिक्र को जीवंत करने के लिए प्रकाश, ध्वनि और कला को खास महत्व देते हुए कहानी को मौजूं बनाने के लिए परिधान पर भी विशेष ध्यान दिया गया था। पश्चिम बंगाल उर्दू अकादमी के पदाधिकारियों ने इस आयोजन को अपनी श्रेष्ठ उपलब्धि करार देेते हुए कलाकारों का इस्तकबाल किया। साथ ही इस प्रस्तुति को अपनी यादगार प्रस्तुतियों का हिस्सा माना। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News