BJP की 13 जिलों से गुजरने वाली जन आशीर्वाद यात्रा का हुआ शंखनाद, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिखाई हरी झंडी

Jan Ashirwad Yatra

Jan Ashirwad Yatra: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों को ऐलान फिलहाल नहीं हुआ है, लेकिन भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने जनता तक पहुंचने के लिए तरह-तरह के तरीके निकालना शुरू कर दिए है। पार्टी जन आशीर्वाद यात्रा के जरिए लोगों के बीच जाकर अपनी छवि को पेश करने की कोशिश आज मझगंवा ब्लॉक के मिचकुरीन गांव से शुरू कर दी गई है।

जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत कई नेता चित्रकूट पहुंचे। यहां पर सभी ने भारत रत्न नानाजी देशमुख की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। सभी नेताओं ने चित्रकूट के कामदगिरि मंदिर में पूजन अर्चन भी की।

यात्रा को हरी झंडी

चित्रकूट से कार्यक्रम की शुरुआत होने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मझगवां ब्लॉक में पहुंचे और वहां से जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाई। यह यात्रा 13 जिलों की 48 विधानसभाओं से होकर गुजरने वाली है और इसका 300 से ज्यादा स्थानों पर स्वागत किया जाएगा। यात्रा में 100 से ज्यादा सभाएं होंगी।

3 दिनों की यात्रा

इस यात्रा की शुरुआत के लिए सतना जिले को चुना गया है और प्रथम चरण की यात्रा तीन दिनों तक सतना में रहेगी। इस दौरान यह यहां की 7 विधानसभाओं का दौरा करते हुए जनता से संपर्क साधेगी। मझगंवा में रखी गई एक सभा के बाद भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

यात्रा की दूसरे दिन की शुरुआत 4 सितंबर को कारगिल ढाबा से की जाएगी जहां से रैगांव विधानसभा क्षेत्र में होते हुए उचेहरा पहुंचेगी। तीसरे दिन यानी 5 सितंबर को यह यात्रा मैहर से शुरू होगी। सर्किट हाउस से एक रोड शो निकाला जाएगा और शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई है यात्रा अमरपाटन विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश करेगी। यहां कंचनपुर मोड पर रोड शो के बाद यात्रा बिंदा मोड़ से पुनः रामपुर विधानसभा क्षेत्र पहुंचेगी जहां पर जनसभा को संबोधित किया जाएगा। अमरपाटन क्षेत्र में फिर से दौरा करते हुए यह मुकुंदपुर के बेला तक जाएगी।

यात्रा के प्रभारी

बीजेपी द्वारा जन आशीर्वाद यात्रा के प्रभारी भी नियुक्त किए गए हैं। पहले, दूसरे और तीसरे दिन की यात्रा की जिम्मेदारी अलग-अलग नेताओं को सौंप गई है, जिनमें कार्तिकेय द्विवेदी, बाबूलाल सिंह, विजय तिवारी और विधायक विक्रम सिंह बनाए गए हैं। जिला संयोजक और सहसंयोजक की भूमिका विनोद यादव और उमेश प्रताप सिंह लाला को मिली है।

इनका होगा संबोधन

आज से शुरू होने वाली जन आशीर्वाद यात्रा को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते संबोधित करेंगे। जगह-जगह पर जनसभा और रोड शो का आयोजन कर जनता से संपर्क साधा जाएगा।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News