मंत्री हरदीप सिंह का कांग्रेस पर निशाना, कहा- मध्यप्रदेश में अपना अस्तित्व खो चुकी है पार्टी

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। एक ओर जहां पूरे देश में कृषि बिल (Agricultural bill) को लेकर किसानों का विरोध जारी (Farmers protest continues) है, वहीं कांग्रेस (Congress) द्वारा भी किसानों का समर्थन (Farmers support) किया जा रहा है। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में 7 से 15 जनवरी तक लोगों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस द्वारा धरना प्रदर्शन (Demonstration by Congress) की तैयारी की जा रही है। वहीं कांग्रेस के धरना प्रदर्शन की तैयारी को लेकर कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा, पर्यावरण मंत्री हरदीप सिंह डंग (Environment Minister Hardeep Singh Dung) ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। हरदीप सिंह डंग ने कहा कि ‘मध्य प्रदेश में कांग्रेस बची नहीं है, अभी ये खाली कुछ बोलने के लिए उठापटक करेंगे, लेकिन अब मध्यप्रदेश में इनके बोलने के लिए कुछ बचा नहीं है।’

कांग्रेस पर साधा जमकर निशाना


About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है। इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।