प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मध्य प्रदेश दौरे पर बोले BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, यह गर्व का क्षण, हमारे लिए सौभाग्य की बात

BJP प्रदेश अध्यक्ष वी.डी शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बागेश्वर धाम दौरे को मध्य प्रदेश के लिए सौभाग्य बताया है, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखने के साथ साथ भारतीय जनता पार्टी के सांसदों, विधायकों और पदाधिकारियों से संवाद करेंगे.

Bhawna Choubey
Published on -

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज और कल मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे, 23 फ़रवरी, रविवार को वे मध्य प्रदेश के छतरपुर ज़िले के दौरे के दौरान लगभग दोपहर 2 बजे बागेश्वर धाम चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान संस्थान की आधारशिला रखेंगे. ये जानकारी ख़ुद PM मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर दी है, जिस पर उन्होंने लिखा है कि अगले दो दिन मध्य प्रदेश के विकास को समर्पित रहेंगे. उन्होंने यह भी बताया कि वे 24 फ़रवरी को भोपाल से सुबह क़रीब 10 बजे ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का भी शुभारंभ करेंगे.

आपको बता दें, गढ़ा गाँव में बागेश्वर धाम जन सेवा समिति द्वारा 100 से ज़्यादा बिस्तरों वाला कैंसर अनुसंधान केन्द्र बनाने की योजना है जिसका भूमिपूजन आज ख़ुद प्रधानमंत्री करेंगे. यह अनुसंधान क़रीबन 36 महीनों में पूरा तैयार हो जाएगा, इस पर लगने वाला ख़र्च 218 करोड़ रुपये रहेगा.

MP

PM मोदी के दौरे पर क्या बोले वीडी शर्मा

PM मोदी के मध्यप्रदेश के दौरे पर BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा, यह हमारा सौभाग्य है, और हम सब कार्यकर्ता मध्य प्रदेश के लिए उत्साहित हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बागेश्वर धाम पधारेंगे, कैंसर हॉस्पिटल का आधारशिला रखेंगे उसके बाद भारतीय जनता पार्टी के सभी हमारे सांसद, विधायक, पदाधिकारी से संवाद करेंगे,भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब दुनिया का इतना लोकप्रिय नेता अपने दो घंटे मध्य प्रदेश के विकास के लिए देने वाला हैं,पूरा मध्य प्रदेश और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उनका हृदय से अभिनंदन करते हैं, यह हमारे लिए कहीं न कहीं बड़े ही सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के विकास के लिए अपने दो घंटे देने वाले हैं.

PM मोदी का 24 फ़रवरी का पूरा शेड्यूल

24 फ़रवरी यानी की कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2025 का उद्घाटन करने वाले हैं. यह समिट मध्य प्रदेश को निवेश का बड़ा केंद्र बनाने के लिए एक बहुत ही बड़ा क़दम और मंच होगा. आपको बता दें, इस समिट में मेडिकल, डिवाइस, लॉजिस्टिक्स, स्किल डेवलपमेंट, फ़ार्मा, ट्रांसपोर्ट टूरिज़्म और MSME जैसे सेक्टर्स पर ख़ास सेशन होने वाले हैं. इसके अलावा समिट के दौरान तीन बड़ी औद्योगिक प्रदर्शनियां भी लगेंगी, जिसमें ऑटो शो , टेक्सटाइल एंड फ़ैशन एक्सपो और वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट विलेज शामिल हैं.

इसके अलावा 24 फ़रवरी को PM मोदी भागलपुर में PM किसान योजना कि 19वीं किस्त जारी करेंगे, जिसमें 9.7 करोड़ किसानों को 21,500 करोड़ रुपये मिलेंगे. इतना ही नहीं राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस और एक दूध उत्पादन संयंत्र का उद्घाटन भी किया जाएगा. इसके अलावा PM मोदी रेल और सड़क परियोजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे.

 


About Author
Bhawna Choubey

Bhawna Choubey

इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है। इसी ताकत को बरकरार रखने के लिए मैं हर रोज पत्रकारिता के नए-नए पहलुओं को समझती और सीखती हूं। मैंने श्री वैष्णव इंस्टिट्यूट ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन इंदौर से बीए स्नातक किया है। अपनी रुचि को आगे बढ़ाते हुए, मैं अब DAVV यूनिवर्सिटी में इसी विषय में स्नातकोत्तर कर रही हूं। पत्रकारिता का यह सफर अभी शुरू हुआ है, लेकिन मैं इसमें आगे बढ़ने के लिए उत्सुक हूं।मुझे कंटेंट राइटिंग, कॉपी राइटिंग और वॉइस ओवर का अच्छा ज्ञान है। मुझे मनोरंजन, जीवनशैली और धर्म जैसे विषयों पर लिखना अच्छा लगता है। मेरा मानना है कि पत्रकारिता समाज का दर्पण है। यह समाज को सच दिखाने और लोगों को जागरूक करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। मैं अपनी लेखनी के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करूंगी।

Other Latest News