Indore : इंदौर में बीती रात एरोड्रम थाना क्षेत्र में एक जेग्वार कार अनियंत्रित होकर पेड़ में घुस गई। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से पहले जब सांसद शंकर लालवानी आज सुबह दिल्ली के लिए एयरपोर्ट रोड से गुजर रहे थे तब उन्होंने इस कार को पेड़ में घुसा हुआ देखा।
जिसके बाद उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत की तब स्थानीय लोगों ने उन्हें बताया कि आए दिन इस रोड पर हादसे होते रहते हैं। क्योंकि यहां पर अंधा मोड़ दिया हुआ है। लोग तेज स्पीड में आते हैं और अनियंत्रित होकर या तो किसी से टकरा जाते हैं या फिर पेड़ में घुस जाते हैं। इस बात को सुनने के बाद सांसद ने नगर निगम अधिकारियों से फोन पर बात की और तुरंत अंधे मोड़ पर स्पीड ब्रेकर बनाने के निर्देश दिए।
Indore : सांसद ने नगर निगम अधिकारियों को दिए निर्देश
जानकारी के मुताबिक, एयरपोर्ट जाने के लिए जिस रास्ते का इस्तेमाल होता है उस पर दो अंधे मोड़ दिया हुआ है। जिसकी वजह से कई लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। रात के वक्त ये परेशानी सबसे ज्यादा होती है क्योंकि मोड़ पर लइटिंग्स भी नहीं लगी हुई है। सबसे ज्यादा लोग रत के वक्त उस रोड पर वाक करने के लिए आते हैं। ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता हैं।
लेकिन इस बात पर प्रशासन ध्यान नहीं दे रही हैं। हालांकि आज जब सांसद ने पेड़ में घुसी कार को देखा तो वह तुरंत रुक गए और मौके पर पुलिसकर्मी भी आ गए। ऐसे में उन्होंने रहवासियों से बात करने के बाद अपर आयुक्त मनोज पाठक और सिद्धार्थ जैन को कॉल किया और उनसे तत्काल प्रभाव से स्पीड ब्रेकर बनवाने की बात कही। अब जल्द ही उन अंधे मोड़ पर स्पीड ब्रेकर बना दिए जाएंगे।