Indore : इंदौर के एक जाने-माने स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। यह धमकी ईमेल के जरिए मिली है। जिसमें कहा गया कि बम स्कूल में हमने लगाए हैं 3 घंटे में उड़ाने की तैयारी है। बताया जा रहा है कि ये धमकी इंदौर के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े कार्यकर्ता इनायत हुसैन कुरैशी के देहली इंटरनेशनल स्कूल को मिली है।
धमकी मिलने के बाद स्कूल में हडकंप मच गया। क्योंकि मेल में कहा गया था कि बम को अल कायदा के पूर्व सदस्य ने असेंबल किया है। जैसे ही स्कूल संचालक ने मेल पढ़ा तो वह घबरा गए और इसकी जानकारी तुरंत पुलिस की टीम को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्कूल में सर्चिंग का कार्य किया।
लेकिन उन्हें कुछ भी सबूत नहीं मिला। अभी पुलिस इस मामले को लेकर जांच में जुटी हुई है। जल्दी ही उस व्यक्ति के बारे में पता लगा लिया जाएगा जिसने ये मेल स्कूल के कार्यालयीन ई मेल आईडी पर भेजा। आपको बता दे, स्कूल में सर्चिंग करने के बाद जब कुछ भी विस्फोटक सामग्री नहीं मिली तो सभी ने राहत की सांस ली।
जानकारी के मुताबिक, देहली इंटरनेशनल स्कूल चंदन नगर थाना क्षेत्र के धार रोड पर स्थित है। 14 अप्रैल के दिन स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। हालांकि उस दिन बच्चों की छुट्टी थी क्योंकि उस दिन आंबेडकर जयंती थी।
Indore : मेल में ये लिखा था
हमने स्कूल के अंदर एएनएफओ बम लगाए हैं। तीन घंटों के अंदर इसे विस्फोट करने की तैयारी है। इस बम को अल कायदा के एक पूर्व सदस्य ने असेंबल किया है। हम विभिन्न इमारतों और असुरक्षित कैमरों के जरिए स्थिति पर नजर रख रहे हैं। अगर किसी ने इसे हटाने का प्रयास किया तो तुरंत विस्फोट कर दिया जाएगा।