अभिनेता चंकी पांडे की शूटिंग देखने गए बच्चों को बाउंसरों ने बनाया मुर्गा, वीडियो हुआ वायरल pic.twitter.com/Fo63YLz1VC
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) January 12, 2021
दतिया, डेस्क रिपोर्ट। दतिया (Datia) जिले के बड़ौनी (Barauni) में वेब फिल्म दुनाली की शूटिंग (Shooting of web movie dunali) चल रही थी। जिसे देखने गए बच्चों को बाउंसरों (Bouncers) द्वारा मुर्गा बनाने का मामला सामने आया है। वहीं बच्चों को बाउंसरों (Bouncers) ने मुर्गा बनाया फिर डांट भी लगाई, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि वीडियो बड़ौनी किले के पास की है, जहां बच्चों को मुर्गा बनाया गया था।
वेब फिल्म दुनाली की शूटिंग (Shooting of web movie dunali) के लिए सोमवार को फिल्म अभिनेता चंकी पांडे (Movie actor chunky pandey) और टीम पहुंची थी। इसी दौरान मंगलवार को शूटिंग (Shooting) देखने के लिए आसपास के ग्रामीण बच्चे शूटिंग सेट पर चले गए। जिसे देख बाउंसरों ने बच्चों को पहले डांटा फिर उन्हें मुर्गा बना दिया गया। जिसका वीडियो वायरल (Video viral) हो रहा है। वहीं वायरल वीडियो के आधार पर बड़ौनी पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।