Jabalpur News : जबलपुर से एक अनोखा मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि शादी में एक दुल्हन का मेकअप बिगड़ने के बाद उसने थाने में ब्यूटीशियन के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवाई है। दरअसल, इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। ऐसे में ब्यूटीशियन का भी काफी ज्यादा बिजी वक्त शादियों के सीजन में रहता है। क्योंकि मेकअप शादी में सबसे ज्यादा लोग करवाते हैं। वहीं दुल्हन का मेकअप सबसे ज्यादा खास होता है।
इस वजह से ब्यूटीशियन दुल्हन के मेकअप के पैसे भी ज्यादा लेते हैं। लेकिन जबलपुर में एक ब्यूटीशियन ने दुल्हन से पैसे लेने के बाद उसका अच्छा मेकअप नहीं किया, जिसके बाद ब्यूटी पार्लर संचालिका को भारी पड़ गया। दुल्हन के परिवार वालों ने थाने में मामला दर्ज कराया है। इस मामले को लेकर कोतवाली पुलिस ने संचालिका पर केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, राधिका सेन की भांजी की शादी 3 दिसंबर के दिन होना थी। दुल्हन का नाम राधिका है। उसने शादी के लिए मेकअप स्टूडियों की संचालिका मोनिका पाठक से संपर्क किया।
ऐसे में तब मोनिका ने साढ़े तीन हजार रुपये दुल्हन का मेकअप खुद करने की बात कही थी लेकिन वह वह शादी के दिन पार्लर गई तो मोनिका नहीं थी और उसके पार्लर की लड़की ने उसका मेकअप किया और उसे बिगाड़ दिया। इसके बाद जब राधिका ने मोनिका को कॉल किया तो उसने दुल्हन से बतमीजी की। साथ ही अभद्रता कर जातिसूचक अपशब्द कहे। इसके बाद इसकी जानकारी सेन वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों को लगी तो वह भी ग़ुस्सा हो गए और कोतवाली थाने पहुंचे। यहां मोनिका के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट चुकी हैं।