डबरा, सलिल श्रीवास्तव। डबरा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम बेहगवां में खेत में डली कीटनाशक दवाई की भाप लगने से दो भाई- बहन बेहोश हो गए। वहीं मामले पर दोनों की हालत गंभीर होने से उनहें उपचार के लिए भितरवार सामुदायिक अस्पताल लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर किया गया।
ये भी पढ़ें- Bhopal : स्कूल खोलने पर आज शाम तक फैसला संभव, अवैध कॉलोनियों को लेकर प्रभारी मंत्री का बड़ा बयान
जानकारी के अनुसार बीती शाम को बेहगवां ग्राम निवासी भगवान सिंह रावत की भैंस और अन्या पशु पास के खेतों पर चारा चर रहे थे, वहीं खेतों में डली कीटनाशक दवा का चारा खाने से पशुओं के दो बच्चों की मौत हो गई। वहीं बेसुध पशुओं पर जब ग्रामीण भगवान सिंह की बेटी खुशबू की नजर पड़ी तो वह अपने भाई बालेंद्र को साथ ले गई। दोनों बहन-भाई उन्हें हाथों से टटोलकर देख ही रहे थे तभी दोनों भाई-बहन को कीटनाशक जहरीली दवा की भाप लग गई और दोनों मौके पर ही अचेत हो गए। वहीं मामले पर परिजनों को दोनो भाई-बहन की बेहोश होने की जानकारी मिली जिसको देखते हुए तत्काल प्रभाव से दोनों को भितरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां उनकी हालत गंभीर होने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया गया।