भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) के बुरहानपुर जिले (Burhanpur District) ने जल जीवन मिशन में देशभर में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। मध्य प्रदेश का बुरहानपुर देश का पहला सर्टिफाइड ‘हर घर जल’ जिला बन गया है। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। उन्होंने लिखा कि मध्यप्रदेश का बुरहानपुर भारत का पहला “हर घर जल” प्रमाणित जिला बना है। यह एकमात्र ऐसा जिला है, जहां 254 गांवों को ग्राम सभाओं द्वारा पारित एक प्रस्ताव के माध्यम से ‘हर घर जल’ घोषित किया गया है।इस बड़ी उपलब्धि पर पीएम मोदी ने एमपी को बधाई दी है तो सीएम शिवराज ने उन्हें धन्यवाद दिया है।
इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ट्वीट कर कहा है कि इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए बुरहानपुर के भाइयों और बहनों को बधाई। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री और जोधपुर के सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी बधाई देते हुए ट्वीट किया कि अगस्त 2019 में सिर्फ 37 फीसदी घरों से तीन साल से भी कम समय में 100% तक, मध्य प्रदेश का बुरहानपुर देश का पहला हर घर जल प्रमाणित जिला बन गया है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर घर नल से जल उपलब्ध कराने के लक्ष्य की ओर मध्यप्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है। उनकी प्रेरणा से बुरहानपुर जिले ने जल जीवन मिशन से हर घर में नल से शुद्ध पेयजल पहुँचाने की अभूतपूर्व और गौरवपूर्ण उपलब्धि प्राप्त की है। बुरहानपुर को देश में पहला हर घर जल सर्टिफाइड जिला बनने का गौरव प्राप्त हुआ है। इसके लिए जिले के सभी नागरिक और जिला प्रशासन बधाई के पात्र हैं।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि हर गाँव में पानी पहुँचा कर बुरहानपुर ने देश को एक नई दिशा दिखाई है। जल जीवन मिशन में अब तक प्रदेश के 51 लाख 15 हजार से अधिक ग्रामीण परिवारों को नल से जल उपलब्ध कराया जा रहा है। बुरहानपुर जिले के समस्त 254 ग्रामों में “हर घर जल” योजना से पानी पहुँचाया जा रहा है। ये ग्राम “हर घर जल” प्रमाणित हुए हैं। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी का हृदय से आभार मानते हुए कहा कि उनके ऐसे प्रयासों से हर देशवासी को सम्मान से जीने का हक मिल रहा है। ग्रामीणों के जीवन में आनंद का संचार हो रहा है।
Congratulations to my sisters and brothers of Burhanpur for this remarkable accomplishment. This would not have been possible without a collective spirit among the people and mission mode efforts by the JJM Team and the MP Government under @ChouhanShivraj Ji. https://t.co/QrYdVPMSEm
— Narendra Modi (@narendramodi) July 22, 2022