बुरहानपुर, शेख रईस। बुरहानपुर (Burhanpur) में नगरीय निकाय चुनाव (MP urban body Election) में चुनाव प्रचार अब पूरे सबब पर है। कल शाम AIMIM सुप्रीमो (AIMIM Supremo) की आम सभा के बाद आज कांग्रेस नेता कमलनाथ (kamal nath) बुरहानपुर में दोपहर में आम सभा को संबोधित करेगें। वही दूसरी ओर AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी के आज के रोड शो को निरस्त कर दिया गया है। AIMIM नगर अध्यक्ष जाहिर उद्दीन ने बताया कि हमने अनुमति मांगी थी लेकिन प्रशासन द्वारा रोड शो की अनुमति किन्ही कारणों से नही मिल सकी।
इससे पहले 2 जुलाई को AIMIM के सुप्रीम बैरिस्टर असादुद्दीन ओवैसी की सभा को सुनने हज़ारो की संख्या में भारी भीड़ देखी गई। जहां आमसभा में अव्यवस्थाओं ने चलते कही बार धक्का मुक्की हुई। बेकाबू भीड़ को नियंत्रित करने में भारी मशक्कत करनी पड़ी। आम सभा को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस भाजपा पर जमकर निशाना साधा। बुरहानपुर में उन्होंने सधे हुए लफ्ज़ो में दोनों की प्रमुख पार्टीयों अपनी भड़ास निकाली। यही नही उन्होंने कांग्रेस नेता कमलनाथ पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि पूरे मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी का सिर्फ एक सांसद चुनाव जीत है, वो भी कलमनाथ का बेटा।
ओवेसी ने कहा कि जब आपका बेटा जीता सकता है तो दूसरा क्यो नही, कमलनाथ ओर मोदी अकेले मिलकर भाई भाई बोल लेते। आमसभा में आई भीड़ देखकर गदगद हुए ओवैसी ने आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी उतरने की बात भी कही। अमूमन आक्रामक तेवर दिखाने वाले असादुद्दीन ओवैसी ने महगाई, पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों पर मोदी सरकार को घेरा, वही बेरोजगारी को लेकर उन्होंने कहा कि कही युवा रोजगार की मांग करता है तो ये वो शहर के नाम बदलने की बात करते है।