SP का ही बना दिया नकली इंस्टाग्राम अकाउंट, लोगो से की पैसे की मांग

Burhanpur SP  Cyber Fraud  : आज कल का ज़माना डिजटल युग के साथ साथ सोशल मीडिया नेटवर्किंग साइटों पर लोग एक दूसरे से आसानी से जुड़ रहे है जिसका आज कल फ्रॉडस्टर द्वारा फायदा उठाते हुए उनकी उसी नाम से क्लोन नकली आईडी बनाकर परिचित लोगो के साथ फ्रॉड करने के मामले सामने आ रहे है। ऐसा ही मामला मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में सामने आया है यहाँ एसपी के नाम की ही फर्जी आईडी बनाकर पैसों की मांग की गई, आरोपियों ने  पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा की इंस्टाग्राम आईडी  lodharahulkumar की डुप्लीकेट आईडी lodharahulkumar_ बना दी।

सायबर सेल ने की तत्काल कार्रवाई 


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj