Goa to MP: गोवा से चुराया सोना, माल के साथ बुरहानपुर मे धराया, जानिए वारदात का पूरा सच

Published on -

बुरहानपुर, शेख रईस। गोवा के पणजी पुलिस थाना क्षेत्र में आने वाले महालक्ष्मी ज्वेलर्स शोरुम से बड़ी मात्रा में सोना चोरी करके भागे चोर को बुरहानपुर जिले के थाना लालबाग पुलिस ने सागर टॉवर स्थित साई कृपा लॉज से पकड़ लिया है। दिनांक 19 फरवरी 2022 की रात थाना लालबाग के उप-निरीक्षक अजय चौहान को क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि साईं कृपा लॉज में एक संदिग्ध बाहरी व्यक्ति रुका हुआ है।

यह भी पढ़ें – Board Exam : इस राज्य सरकार ने 5वीं व 8वीं की बोर्ड परीक्षाओं को कर दिया रद्द

सूचना पर उप-निरीक्षक अजय चौहान ने प्र.आर. अजय वारुले, प्र.आर. राजकुमार फागना, आर. पंकज पाटीदार, आर. नितेश सपकाड़े को तलब किया। उसके बाद वह टीम बनाकर लॉज पहुंचे। जहाँ मैनेजर श्याम शर्मा से लॉज में ठहरे लोगों के संबंध में पुछताछ की। लॉज का रजिस्टर व रुम नं. 04 में रुके व्यक्ति का आधार कार्ड चैक किया गया। जिससे ठहरे हुए व्यक्ति पर शंका हुई।

पुलिस टीम द्वारा मैनेजर श्याम शर्मा व नौकर ईश्वर गवाड़े के साथ रुम नं. 04 मे जाकर चेक किया तो उसमें एक व्यक्ति ठहरा हुआ था। जिसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम संतोष, पिता सुरेश बामने निवासी गोवा का होना बताया। उसका ड्रायविंग लायसेंस व वोटर आई.डी. चैक किया तो उसका नाम विकास, पिता किशोर कुशवाह, उम्र 30 साल, निवास हाथी खाना, मुरार ग्वालियर का होना पाया गया। उसकी पेंट की बायीं जेब फुली-फुली सी दिखाई देने पर कुछ लोगों के समक्ष विकास कुशवाह की तलाशी ली गई।

यह भी पढ़ें – कौन है अंबानी परिवार की नई बहू कृशा शाह, जाने इनकी शख्सियत

तलाशी में एक सफेद पॉलीथिन की थैली मिली जिसमें सोने के जेवरात पाए गये। जिसके संबंध में विकास से पुछताछ की गई तो वह घबरा गया और संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया। गहराई से पुछताछ करने पर उसने बताया कि यह सोने के जेवरात मैंने गोवा के महालक्ष्मी ज्वैलर्स से नौकरी करने के दौरान चुराये है। चोरी का मामला पता चलने के बाद तुरंत क्षेत्र के सुनार को इलेक्ट्रानिक तौल कांटे के साथ बुलवाया गया। अक्षय ज्वैलर्स के संजय जैन आए, उनको मामला बताकर जैवरात तुलवाए गए जिनका कुल वजन 515 ग्राम (3 सोने की चैन व 21 सोने के गोल व चौकोर सिक्के) सोना कुल कीमती लगभग 25 लाख रुपये का पाया गया।

यह भी पढ़ें – Guna News: कूरियर कंटेनर को पहले लूटा फिर छोड़ कर भाग गए

इन गहनों को पुलिस द्वारा विधिवत रूप से जप्त कर सील पैक कर दिया गया। जेवरात के अलावा विकास के पास से दो मोबाइल व 29,500 नगदी भी जप्त की गई। आरोपी विकास पिता किशोर कुशवाह, उम्र 30 साल, निवासी हाथीखाना, मुरार ग्वालियर को अपराध धारा 41(1)(4) जा.फौ. एवं 379 भा.द.वि. के अंतर्गत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहाँ से न्यायालय द्वारा आरोपी विकास व जप्त माल को पणजी पुलिस के सुपुर्द किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना लालबाग के उप-निरीक्षक अजय चौहान, प्र.आर. अजय वारुले, प्र.आर. राजकुमार फागना, आर. पंकज पाटीदार, आर. नितेश सपकाड़े की सराहनीय भुमिका रही।


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News