VIDEO: भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर, ऐसे जान जोखिम में डाल रहे लोग

heavy-rain-People-are-putting-their-lives-at-risk

बुरहानपुर| जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर आदिवासी ब्लॉक खकनार में बीते तीन दिन से लगातार बारिश हो रही है, लगातार बारिश होने से ग्रामीण क्षेत्र में लोगों का जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है लगातार बारिश से अंचल के सभी नदी नाले उफान पर आ गए है, जिससे कई गांव का खकनार तहसील व जिला मुख्यालय से संपर्क पूरी तरह से टूट गया है | ग्रामीण व स्कूली छात्र जान जोखिम में डालकर नदी पार करते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं यहां उन्हें रोकने के लिए कोई इंतजाम नही किया गया है | खकनार से जामुनिया के बीच जामुन नाले पर पुल के ऊपर बाढ आ गई जिसमें स्कूली छात्र एवं बाइक सवार जान जोखिम में डाल पुल पार करते हुए देखे गए, जिसमें दो युवक पुल पार करते समय बहने लगे जिन्हें ग्रामीणों की मदद से बचा लिया गया है वहीं ग्रामीणों ने बताया कि नदी नालों पर ऐसी स्थिति निर्मित होने पर प्रशासन को सुरक्षाकर्मियों को तैनात करना चाहिए ताकि वह स्कूली बच्चे एवं ग्रामीणों को बाढ के पानी के समय पुल पार करने से रोक सके।

बुरहानपुर के खकनार में हो रही लगातार बारिश से केवल इंसान ही आफत में नहीं आए है बल्कि इससे मवेशियों की जान पर बन आ गई है  क्षेत्र के फरसी नाला जो कि जंगल के रास्ते में पडता है बारिश के चलते नाले के उफान पर आने से मवेशियों को तेज बहाव में नाला पार करना पड रहा है यहां पर हर साल बारिश के पहले प्रशासन से पुलिया बनाने की मांग की जाती है लेकिन इन ग्रामीणों की कोई सुनवाई नहीं होती जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पडता है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News