मप्र में यहां दिखा भारत बंद का असर, सुबह से नही खुली दुकानें
शेख रईस ।बुरहानपुर।
नागरिकता संशोधन अधिनियम और एनआरसी के विरोध में लोगों ने बुधवार शहर बंद का आग्रह किया था जिसका आज सुबह से ही बुरहानपुर में अच्छा खासा असर देखने को मिला। सुभाष चौक,इक़बाल चौक,मंडी बाजार सहित शहर भर में जगह जगह सुबह से लोगो ने अपने अपने प्रतिष्ठान कारोबार बंद रखे।रोज सुबह गुलज़ार रहने वाला सब्जी मंडी, अनाज मंडी,होटल गुमटियां आज सुबह से बंद के समर्थन में नही खुली।
मंगलवार दिनभर इस बंद को लेकर चर्चाएं चलती रही। सोशल मीडिया पर संदेश चलें बाजार बंद रखने का आग्रह करने के लिए शाम को संगठनों के लोग परवेज़ सलामत,अजयसिंह रघुवंशी, डॉ एस.एम.तारिक,आरिफ बागवान सहित कई जनप्रतिनिधियों गणमान्य नागरिक ने दुकानदारों के पास पहुंचे और दुकाने बंद रखने का आग्रह किया था।
संबंधित खबरें -
देश भर के साथ साथ बुरहानपुर में भी बंद की सूचना मिलते ही प्रशासन भी अलर्ट हो गया रात से पुलिस विभाग ने सुरक्षा संबंधी तैयारियां शुरू कर दी।हालांकि इसमें कोई संगठन खुलकर सामने नहीं आया है, लेकिन हम भारत के लोग के बैनर तले शहर बंद रखने की बात कही जा रही है। उल्लेखनीय है कि शहर में पिछले कुछ दिनों से सीएए और एनआरसी के विरोध में रैलियां निकाली गई, कलेक्टोरेट में प्रदर्शन किया गया। सोमवार से शौकत गार्डन में भी रोज शाम में विरोध प्रदर्शन जारी है।