जानिए…क्यों यातायात पुलिस ने बिना चालान छोड़ दिए 45 वाहन, लोग कर रहे सराहना

बुरहानपुर।शेख रईस|  बुरहानपुर में यातायात पुलिस द्वारा एक नया प्रयोग किया गया जिसको लेकर लोग भी इस मुहिम की सराहना कर रहे हैं|  यातायात सूबेदार हेमंत पाटीदार ने बताया कि लगतार समझाईस चलानी करवाई करने के बाद विभाग द्वारा आज से बगैर नम्बर प्लेट अमानक नम्बर लगे हुए वाहनों पर करवाई तो की, लेकिन इस बार उन्होंने बिना चालान बनाये छोड़ा |  इस लेकिन वाहन चालकों से पहले मानक स्तर की नम्बर प्लेट को कहा गया और गाड़ी पर सही नंबर प्लेट लगाने के बाद ही वाहन चालकों को सौपी गई।

सुबेदार हेमंत पाटीदार ने बताया कि यातायात थाने पर आज से शुरू हुए इस अभियान में 45 वाहनों पर व्यवस्थित नम्बर प्लेट लगवाई गई। इसके बाद भी इस तरह की करवाई आगे भी जारी रखी जायेगी, साथ ही जिले भर में सभी थानों में इस मुहिम को जल्द शुरू किया जाएगा। अमूमन देखने मे आता है कि पुलिस जब्त वाहन को बिना चालान काटे वाहन चालकों को वाहन नही देती लेकिन इस बार यातयात विभाग की इस मुहिम का लोगो ने भी स्वागत कर हाथों हाथ अपनी अपनी गाड़ियों पर मानक नम्बर प्लेट लगा कर यातायात नियमो का पालन करने का भरोसा दिलाया।


About Author
Avatar

Mp Breaking News