वन चौकी लूट मामले में बुरहानपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 17 बंदूक सहित 652 कारतूस जब्त

Burhanpur News: बुरहानपुर जिले के नेपानगर वन क्षेत्र के बाकड़ी में गत दिनों हुई वन चौकी लूट मामले में बुरहानपुर पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त की है। एसपी राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन में नेपानगर पुलिस ने सोमवार रात अज्ञात आरोपियों द्वारा वन चौकी बाकड़ी से लूटे गए हथियार जब्त कर लिए है।

28 नवंबर की रात में वन चौकी बाकड़ी में 15-20 अज्ञात लोग चौकी के सुरक्षाकर्मी भोला बारेला उसकी पत्नी के साथ मारपीट कर चौकी के शस्त्रागार की अलमारी में रखी 17 बंदूकें और कारतूस लूटकर ले गए थे। सुरक्षाकर्मी भोला बारेला की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध थाना नेपानगर पर अपराध क्रमांक 832/22 धारा 395,397 भादवि का दर्ज किया गया था।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।