सीहोर, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर-भोपाल (Indore-bhopal) रोड पर गुरुवार देर रात एक खतरनाक एक्सीडेंट हो गया। इस एक्सीडेंट में करीब 8 यात्री घायल हो गए। दरअसल, इंदौर भोपाल रोड पर एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस बस में 26 यात्री सवार थे। जिसमें से 8 लोगों को चोट आई है। इन सभी को आष्टा अस्पताल में रेफर किया गया है। यहां सभी का उपचार चल रहा है। बाकि जो भी यात्री थे उन सभी को इंदौर रवाना कर दिया गया है। इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है।
मोदी राज में नरोत्तम मिश्रा को मिली बड़ी जिम्मेदारी, अब इन सीटों के लिए करेंगे काम
दरअसल, पुलिस ने बस चालक के खिलाफ लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने का केस दर्ज करवाया है इस वजह से पुलिस जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि ओम साईराम ट्रैवल्स की स्लीपर कोच बस क्रमांक एमपी-15 पीए-1577 सागर से इंदौर की ओर आ रही थी। ऐसे में इस बस में कुल 26 यात्री सवार थे। लेकिन बस पलटने की वजह से कई यात्री घायल हो गई। इन यात्रियों को चोट आई है।
इनके नाम अमित पिता दिनेश चौहान उम्र 20 साल रहने वाले सैजाबाग, प्रीती पुत्री दिनेश चौहान उम्र 22 साल रहने वाले सैजाबाग, रूबी पत्नी राकेश अठिया रहने वाले पीथमपुर, आईराम पिता हेमराज आठिया उम्र पांच साल रहने वाले पीथमपुर, आरती पत्नी हेमराज आठिया उम्र 26 साल रहने वाले पीथमपुर, विकास पिता हेमराज आठिया उम्र आठ साल रहने वाले पीथमपुर, कल्लू पिता कछरी चराड उम्र 50 साल रहने वाले रजाबिलास सागर और शिशुपाल पिता यशवंत सिह राजपूत उम्र 48 साल रहने वाले सागर के बताया जा रहा है। बचे हुए यात्रियों को सुरक्षित इंदौर रवाना कर दिया गया।