Cabinet Minister Vishwas Sarang On Budget : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज भारत का बजट पेश कर दिया गया है। जिसमें मिडिल क्लास, युवाओं, किसानों के लिए बड़े ऐलान किए गए हैं। बता दें कि 12 लाख आए तक कोई टैक्स नहीं देना होगा। कैंसर की दवाई भी सस्ती कर दी गई है, जिससे मरीजों को काफी राहत पहुंचेगी। वहीं, बजट में सीनियर सिटीजन को भी बड़ी राहत दी गई है।
बजट पेश करने के बाद कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और निर्मला सीतारमण को बधाई दी है।
कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने दी बधाई
कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि युवा, गरीब, अन्नदाता और नारी इन चार वर्गों को मुख्य धारा से जोड़कर स्वालंबी बनाने का प्रयास किया है। बजट में मध्यम वर्ग के कल्याण के बारे में सोचा गया है। वहीं, किसानों के लिए क्रेडिट लिमिट 5 लाख कर दी गई है। हर क्षेत्र में विकास का नया आयाम स्थापित किया गया है। शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य के नए आयाम स्थापित किए गए हैं। आगे उन्होंने कहा कि पूरी तरह से परिपूर्ण इस बजट के लिए मैं सरकार को बधाई दूंगा। साल 2047 तक यह देश विकसित भारत के रूप में स्थापित हो, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मजबूती नींव प्रदान की है।
#ViksitBharatBudget2025 देश की आकांक्षाओं को पूरा करने और भारत को वैश्विक शक्ति बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
यह बजट हर वर्ग को सशक्त बनाने, नए अवसरों को जन्म देने और समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। आर्थिक सुधार, बुनियादी ढांचा, कृषि, युवा, महिला…
— विश्वास कैलाश सारंग (@VishvasSarang) February 1, 2025
विधायक रामेश्वर शर्मा ने कही ये बात
वहीं, विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि भारत सरकार गरीबों, किसानों, युवाओं के कल्याण से लेकर देशभर में सड़कों का जाल बिछाने की योजनाएं ला रही है। मध्य वर्गीय और गरीबों के उत्थान के लिए नई-नई योजनाएं लाई जा रही है। गरीब की झोपड़ी पक्के मकान में तब्दील हो इस ओर ध्यान दिया जा रहा है। भारत की 1 अरब 40 करोड़ आबादी को ध्यान में रखते हुए बजट पेश किया गया है। छात्रों को भी विशेष पैकेज दी जा रही है। सरकार सभी को काम देना चाहती है, सबका सम्मान करना चाहती है।
गरीब माँ का बेटा ही गरीब कल्याण की योजनाएं लाता है!#ViksitBharatBudget2025 pic.twitter.com/vQ2fJJMEZK
— Rameshwar Sharma (@rameshwar4111) February 1, 2025