ओमिक्रान को लेकर केंद्र की राज्यों को चिट्ठी, कहा-जरूरत पड़े तो होटलों को बनाएं अस्पताल

Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। देश में एक बार फिर बढ़ते कोरोना मामलों और नए वेरिएंट ओमिक्रान ने केंद्र सरकार की चिंता बढ़ा दी है कोरोना संक्रमण के प्रसार की जांच करने के लिए केंद्र ने राज्यों को एडवाइज़री जारी की है, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर, कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए उपाय करने के निर्देश दिए हैं और मामलों की निगरानी के लिए कंट्रोल रूम बनाने की सलाह दी है साथ ही कहा है कि महामारी की बढ़ती स्थिति में होटलों को अस्पतालों से जोड़ दिया जाए, उन्होंने जिला/उप-जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित करने और कोविड डेडिकेटेड हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्टर की समीक्षा करने की भी सलाह दी है।

प्रदेश में तेजी से फेल रहा कोरोना

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भी कोरोना तेजी से फैल रहा है, पिछले तीन दिनों के अंदर शहर में रोज मिलने वाले मरीजों की संख्‍या में ढाई गुना से ज्‍यादा उछाल आया है, वही इंदौर में भी मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है, इसके साथ ही प्रदेश के अन्य जिलों से भी मामले सामने या रहे है, वहीं ओमिक्रोन के प्रदेश में अब तक 11 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 10 लोग केवल इंदौर से हैं जबकि एक छिंदवाड़ा से।

ओमिक्रान को लेकर केंद्र की राज्यों को चिट्ठी, कहा-जरूरत पड़े तो होटलों को बनाएं अस्पताल


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News